भीमताल (नैनीताल)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अधिकारियों और कर्मचारियों को शाम पांच बजे से पहले कार्यालय नहीं छोड़ने की कड़ी हिदायत देते आए हैं लेकिन नैनीताल जिले के अधिकारी और कर्मचारी सीएम के आदेशों को ठेंगा दिखाते नजर आ रहे हैं। बुधवार शाम 4:45 बजे सीडीओ डॉ. संदीप तिवारी ने विकास भवन में औचक छापामारी की। छापामारी के दौरान मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, कृषि अधिकारी और जिला पंचायत राज अधिकारी अपने कार्यालयों से नदारद मिले। सीडीओ ने नाराजगी जताते हुए पशु चिकित्साधिकारी को फोन कर उनकी लोकेशन पूछी। पशु चिकित्साधिकारी के भीमताल बाजार में होने की बात पर सीडीओ ने उन्हें कार्यालय वापस बुलाकर फटकार लगाई। सीडीओ ने बताया कि तीनों अधिकारियों से बृहस्पतिवार को स्पष्टीकरण मांगा जाएगा। स्पष्टीकरण सही नहीं पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी। सीडीओ ने कहा कि विकास भवन में सिर्फ जिला अर्थ सांख्यिकीय कार्यालय में सभी अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। सीडीओ ने कहा जब अधिकारी ही कार्यालयों से नदारद रहेंगे तो लोगों को योजनाओं का लाभ कैसे मिलेगा। उन्होंने कहा कि वह आगे भी छापामारी कर अनुपस्थित रहने वालों पर कार्रवाई करेंगे।