मुंबई के सामने ये हो सकती है चेन्नई की प्लेइंग इलेवन, गायकवाड़ और दुबे की बल्लेबाजी पर रहेगी नजर
इंडियन प्रीमियर लीग की दूसरी सबसे सफल टीम चेन्नई सुपर किंग्स जब मुंबई के सामने उतरेगी तो उसके पास अपनी पुरानी राइबलरी को जारी रखने की चुनौती होगी। इस सीजन में चेन्नई की टीम अब तक केवल एक मुकाबला जीत पाई है। उसने एकमात्र जीत आरसीबी के खिलाफ दर्ज की थी। उस मैच में चेन्नई के बल्लेबाज शिवम दुबे और राबिन उथप्पा ने शानदार पारी खेली थी। दुबे ने 95 रन और उथप्पा ने 88 रन की पारी खेली थी। इन दोनों की बल्लेबाजी के दम पर ही चेन्नई ने सीजन की पहली जीत दर्ज की थी। लेकिन अगले मैच में ही चेन्नई को गुजरात के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। हालांकि इस मैच में गायकवाड़ ने अर्धशतकीय पारी खेल कर फार्म में लौटने के संकेट दिए थे
चेन्नई की ओपनिंग बल्लेबाजी- रुतुराज गायकवाड़ और राबिन उथप्पा के तौर पर टीम की ओपनिंग जोड़ी चल नहीं पा रही है। पिछले मैच में पहली बार रुतुराज गायकवाड़ ने अर्धशतकीय पारी खेली थी। लेकिन किसी भी मैच में चेन्नई की ओपनिंग जोड़ी अच्छा स्टार्ट नहीं दे पाई है। इस मैच में यदि चेन्नई को जीत दर्ज करनी है तो उसे शुरुआत अच्छी करनी होगी।
मध्यक्रम में चेन्नई– मध्यक्रम में चेन्नई के पास शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, मोइन अली, अंबाती रायडू जैसे बल्लेबाज हैं। लेकिन एक साथ कोई भी बल्लेबाज एक ही मैच में चला नहीं है। पिछले मैच में दुबे ने अच्छी पारी खेली थी। उम्मीद है कि मुंबई के खिलाफ मैच में भी टीम बड़ा स्कोर खड़ा करने में कामयाब होगी।
गेंदबाजी में चेन्नई– ड्वेन ब्रावो को छोड़कर चेन्नई का कोई भी गेंदबाज लय में नजर नहीं आ रहा है। ब्रावो के अलावा ड्वेन प्रिटोरियस और मुकेश चौधरी के रूप में टीम के पास तेज गेंदबाज मौजूद हैं। स्पिन गेंदबाजी की बात करें तो महेश तीक्ष्णा अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं।
चेन्नई की संभावित प्लेइंग इलेवन
रुतुराज गायकवाड़, राबिन उथप्पा, मोइन अली, अंबाती रायडू, शिवम दुबे, एमएस धोनी, रवींद्र जडेजा(कप्तान), ड्वेन प्रिटोरियस, ड्वेन ब्रावो, महेश तीक्ष्णा, मुकेश चौधरी।