स्वास्थ्य मेले में 672 रोगियों का उपचार
श्रीनगर गढ़वाल: रामलीला मैदान श्रीनगर में बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगाए गए स्वास्थ्य मेले में 672 रोगियों के स्वास्थ्य का परीक्षण कर चिकित्सकों ने उनका उपचार किया । मेले में ऐलोपैथी चिकित्सकों के साथ ही आयुर्वेदिक और होम्योपैथी चिकित्सकों ने भी रोगियों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया। 112 रोगियों के खून की भी मौके पर ही निश्शुल्क जांच की गयी। स्वास्थ्य मेले में छह दिव्यांग सर्टिफिकेट भी बनाए गए। 50 डिजीटल स्वास्थ्य कार्ड भी स्वास्थ्य मेले में बने।
इस मौके पर प्रदेश के स्वास्थ्य और शिक्षामंत्री डा. धन सिंह रावत ने भाजपा जिलाध्यक्ष संपत्त सिंह रावत, जिलाधिकारी पौड़ी गढ़वाल डा. विजय जोगदंडे , श्रीनगर मेडिकल कालेज के प्राचार्य प्रोफेसर डा. चंद्रमोहन सिंह रावत, सीएमओ पौड़ी डा. प्रवीण कुमार, डिप्टी सीएमओ डा. रमेश कुंवर, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य अतर सिंह असवाल के साथ ही भाजपा के अन्य कई वरिष्ठ नेता भी इस अवसर पर मौजूद थे।
श्रीनगर के रामलीला मैदान में स्वास्थ्य मेले के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए प्रदेश के स्वास्थ्य और शिक्षामंत्री डा. धन सिंह रावत ने कहा कि श्रीनगर मेडिकल कालेज में भी शीघ्र ही एमआरआइ की सुविधा उपलब्ध करवा दी जाएगी। प्रदेश के सभी जिला अस्पतालों में एमआरआइ, सीटी स्कैन, अल्ट्रासाउंड की भी सुविधा सुनिश्चित की जा रही है। उन्होंने कहा कि हर जिला अस्पताल में डायलिसिस केंद्र भी बनाए जा रहे हैं। प्रदेश के अस्पतालों को पेपर लेस बनाया गया है। स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत ने कहा कि खिर्सू ब्लाक क्षेत्र के 130 गांवों में प्रदेश सरकार हंस फाउंडेशन के सहयोग से चिकित्सा स्वास्थ्य क्षेत्र में विशेष अभियान शुरू करने जा रही है।