Sat. Nov 23rd, 2024

इटन को घर में 0-3 से हराकर शीर्ष पर पहुंची मैनचेस्टर सिटी, लिवरपूल से अब एक अंक आगे

प्रीमियर लीग में दूसरे हाफ में तीन महत्वपूर्ण गोल की बदौलत मैनचेस्टर सिटी ने ब्राइटन को उनके ही घर में 3-0 से करारी शिकस्त देने के बाद वापस शीर्ष पर पहुंच गई। एक दिन पहले लिवरपूल ने मैनचेस्टर को 4-0 से मात दी थी, जिससे वह दूसरे स्थान पर आ गए थे।

लिवरपूल से हार के बाद सिटी के मैनेजर पेप गार्डियोला ने टीम में 6 बदलाव किए थे। केविन डि ब्रूइन और ऐडरर्सन की टीम में वापसी हुई। इस बदलाव का फायदा भी दिखा जब डि ब्रूइन के शानदार पास की बदौलत रियाद महरेज ने 53वें मिनट में गोलकर टीम के लिए पहला गोल किया।

इससे पहले मैच के पहले हाफ में सिटी के खिलाड़ियों ने दबाव बनाना शुरू किया लेकिन वह मौकों को गोल में तब्दील नहीं कर सके। हालांकि, ब्राइटन ने कई जगह शानदार बचाव भी किए। मैच के 65वें मिनट में महरेज के कॉर्नर से मिले पास की बदौलत फिल फोडेन ने गोलकर टीम को दूसरी बढ़त दिलाई। डि ब्रूइन ने 82वें मिनट टीम को बढ़त दिलाने के लिए एक और मौका बनाया जब उनके शॉट पर बर्नाडो सिल्वा ने गेंद को कवर करके टीम के लिए तीसरा गोलकर जीत सुनिश्चित की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *