Thu. Nov 14th, 2024

मुंबई इंडियंस की लगातार 7वीं हार से निराश कोच जयवर्धने, बताया किस तरह हासिल हो सकती है जीत

आईपीएल के इतिहास में लगातार सातवीं हार ने मुंबई इंडियंस को 2022 सीजन में ‘वर्चुअल अर्ली एग्जिट क्षेत्र’ में छोड़ दिया है. एमएस धोनी की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी ने गुरुवार को मुंबई और चेन्नई के बीच खेले गए मैच का रुख बदल दिया. धोनी द्वारा लगाए गए आखिरी ओवर में एक छक्का और दो चौके की मदद से सीएसके ने मैच अपने नाम कर लिया. वहीं, मुंबई की यह लगातार सातवीं हार हैं, जिससे टीम अंक तालिका में सबसे नीचे है.

मैच के बाद मुंबई टीम के मुख्य कोच महेला जयवर्धने ने कहा कि मैच को जीत के साथ खत्म करने की कमी को टीम को अपने क्रम में सुधार करना चाहिए. उन्होंने कहा, जयदेव उनादकट के पास अंतिम ओवर था, जिसमें टीम को जीत के लिए 16 रन की जरूरत थी. उन्होंने दूसरी गेंद पर एक विकेट चटकाया, लेकिन धोनी ने मैच को अच्छा फिनिशिंग टच दिया.

जयवर्धने ने कहा, अंत में उनादकट अपने ओवर को नहीं संभाल पाए जिससे मैच हमारे हाथ से फिसल गया. टीम में थोड़ी मनोबल की कमी है. धोनी के एक छक्का लगाने से उनादकट का मनोबल थोड़ा कमजोर पड़ गया, जिससे वह गेंद को अच्छे से नहीं डाल पाए. धोनी एक अनुभवी खिलाड़ी है. उन्हें मैच को अंत तक ले जाने और उसे समाप्त करने के लिए भी जाना जाता है.

पिछले कुछ मैचों में भी हम जीत के करीब थे, लेकिन जीतने में सफल नहीं हुए. हर बार कहीं न कहीं कोई कमी रह जाती है, जिसे हम पूरा करेंगे और अगले मैच को जीतने की पूरी कोशिश करेंगे. मुंबई का गेंदबाजी क्रम अच्छा था, गेंदबाज सैम्स ने अपने चार ओवरों में 7.5 की इकॉनमी दर से 30 रन देकर चार विकेट झटके और उनके साथी ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज रिले मेरेडिथ ने एक विकेट झटका. रिले को लेकर जयवर्धने ने कहा, “पूर्व में रिले एक साइड स्ट्रेन से गुजर रहे थे. वे काफी अच्छे गेंदबाज है. उनके पास क्रिकेट खेलना का अनुभव है. उनकी देरी से वापसी होने के कारण वे अभी तक मैच नहीं खेल पाए और गुरुवार को उन्होंने टीम में वापसी की.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *