विधायक नेगी क्षेत्र की समस्याओं को लेकर अफसरों से मिले
प्रतापनगर के विधायक विक्रम सिंह नेगी ने क्षेत्र की दो अहम समस्याओं को लेकर देहरादून में आला अफसरों से वार्ता की। मौके पर विधायक ने अधिकारियों को रजाखेत में 33 केवी सब स्टेशन बनाने को कहा।
प्रतापनगर के विधायक ने बताया कि प्रतापनगर क्षेत्र की समस्याओं के तहत उन्होंने प्रबंध निदेशक ऊर्जा अनिल कुमार यादव से वार्ता में 220 केवी चंबा सब-स्टेशन शटडाउन और चंबा से घनशाली 33 केवी, जिस पर काफी लोड है, इसका वैकल्पिक रजाखेत लंबगांव 33 केवी को किये जाने को कहा है। जिससे प्रतापनगर के क्षेत्रवासियों को सुचारु बिजली मिल सके। दूसरी समस्या के तहत तेलूंगा माजफ से घोलडानी मोटर मार्ग के निर्माण में काश्तकारों के मुआवजा राशि शीघ्र देने को लेकर प्रमुख अभियंता प्रमोद कुमार से मिलकर प्रभावित का पक्ष रखते हुये कहा कि काश्तकारों का मुआवजा रोकना ठीक नहीं है। इसलिए तत्काल मुआवजा दिया। विधायक नेगी ने जाख से डोबरा से लंबगांव सड़क के चौड़ीकरण एवं डामरीकरण एवम पीपल डाली से म्युंडा में ललवाली सड़क के रिवाइज इस्टीमेट के स्वीकृति के संबंध में भी वार्ता की ।