Sat. Nov 9th, 2024

तीसरे अंपायर को दखल देना चाहिए था’, खराब अंपायरिंग पर फूटा ऋषभ पंत का गुस्सा

IPL में बीती रात एक हाई वोल्टेज मुकाबला खेला गया. राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले गए इस मुकाबले में दोनों टीमों की ओर से खूब रन बरसे. जोरदार उतार-चढ़ाव के बीच इस मुकाबले में राजस्थान ने 15 रन से जीत दर्ज की. आखिरी ओवर में राजस्थान की इस जीत पर दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत बेहद नाराज दिखाई दिए. ये नाराजगी हार को लेकर नहीं बल्कि मैच के आखिरी ओवर की तीसरी गेंद को लेकर थी, जो दिल्ली कैंप के मुताबिक ‘नो बॉल’ दी जानी चाहिए थी. दिल्ली की शिकस्त के बाद ऋषभ ने हार का ठीकरा भी इस बॉल पर फोड़ा.

ऋषभ ने कहा, ‘वह गेंद हमारे लिए बहुत खास थी. वह नो बॉल थी. उसे चेक किया जाना चाहिए था. हम लोग निराश हैं लेकिन इस बारे में कुछ नहीं कर सकते. सभी लोग हताश हैं क्योंकि वह साफ तौर पर नो बॉल नजर आ रही थी. ग्राउंड पर मौजूद हर किसी ने इसे देखा था. मुझे लगता है कि थर्ड अंपायर को इसमें दखल देनी चाहिए थी और उसे नो बॉल करार देना चाहिए था.’

बता दें कि दिल्ली को आखिरी ओवर में जीत के लिए 6 गेंद पर 36 रन की दरकार थी. क्रीज पर रोवमेन पावेल खड़े थे और गेंदबाजी का जिम्मा ओबेद मैकॉय पर था. मैकॉय की शुरुआती तीन गेंदों पर रोवमेन ने तीन छक्के जड़कर दिल्ली के जीत की आस जगा दी थी. मैकॉय की तीसरी गेंद फुलटॉस थी और यह कमर के ऊपर जाती दिखाई दे रही थी, इस पर रोवमेन ने छक्का तो जड़ा लेकिन इसके साथ ही डगआउट में बैठे दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ियों और स्टाफ ने इसे नो बॉल नहीं दिए जाने पर नाराजगी जताई. मैदान पर इसे लेकर काफी देर तक खेल रूका रहा.

ऋषभ पंत ने इस गेंद को नो बॉल नहीं दिए जाने पर अपने बल्लेबाजों को मैदान से वापस बुलाने तक का इशारा कर दिया. ऋषभ ने टीम मैनेजमेंट के एक सदस्य को भी अंपायर से बातचीत करने के लिए मैदान पर भेज दिया. इन सबके बावजूद गेंद को नो बॉल नहीं दिया गया और मैच चलता रहा. इस घटनाक्रम के बाद रोवमेन की लय बिगड़ गई और आखिरी तीन गेंदों पर वह महज 2 रन बनाकर आउट हो गए. इसी के साथ दिल्ली ने यह मैच 15 रन से गंवा दिया.

मैच के बाद जब ऋषभ से पूछा गया कि क्या मैदान पर अंपायर से बहस करने के लिए टीम मैनेजमेंट के सदस्य को भेजना सही फैसला था? इस पर ऋषभ ने कहा, ‘हां ये सही नहीं था लेकिन हमारे साथ जो हुआ वह भी सही नहीं था. यह सब उन पलों की गहमागहमी में हुआ. इस बारे में मैं ज्यादा कुछ नहीं कर सकता था. मुझे लगता है यह दोनों तरफ की गलती थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *