पृथ्वी दिवस पर धरती पर जीवन बचाने का दिया संदेश
पछुवादून, जौनसार बावर के शिक्षण संस्थानों में शुक्रवार को पृथ्वी दिवस मनाया गया। इस दौरान विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को धरती को हरा भरा रखने को जागरूक किया गया। शिक्षण संस्थानों ने कहीं रैली निकाली तो कहीं भाषण प्रतियोगिता और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से धरती पर जीवन को बचाए रखने का संदेश दिया गया।
सैपियंस स्कूल हरबर्टपुर के छात्रों ने रैली निकालकर लोगों का प्लास्टिक मुक्त धरती बनाने को प्रेरित किया। विद्यालय परिसर से शुरू हुई रैली देहरादून रोड, सहारनपुर रोड और पांवटा रोड से होकर गुजरी। बाजार में छात्रों ने व्यापारियों को प्लास्टिक बैग का इस्तेमाल नहीं करने की सलाह दी। इसके साथ ही छात्र-छात्राओं ने व्यापारियों को कागज के दो हजार लिफाफे बांटे। हरबर्टपुर चौक पर छात्रों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम पर्यावरण को प्रदूषण से बचाने के तरीके बताए। रैली में प्रधानाचार्य रश्मि गोयल, रविकांत, रशिता सपरा, दिव्या नकोटी, अमर सिंह, मनु डंग, मानसी पंवार आदि शामिल रहे। इसके साथ ही राइंका हरबर्टपुर, राइंका बरोटीवाला, प्रावि विकासनगर, प्रावि डोभरी, प्रावि रुद्रपुर, जूनियर हाईस्कूल पष्टा के छात्र-छात्राओं ने गांवों में जाकर लोगों को खाली पड़ी जमीन पर पौधरोपण करने और अपने आसपास सफाई रखने को प्रेरित किया।