Sat. Nov 16th, 2024

पोस्टर प्रतियोगिता में दीपक व क्विज में शिवम रहे अब्बल

धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय नरेंद्रनगर के भौतिक विज्ञान विभाग की विभागीय परिषद ने विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया। प्रतियोगिताओं का शुभारंभ प्राचार्य डा. यूसी मैठाणी ने दीप प्रज्वलन कर किया। विजेताओं का उत्सावर्धन प्राचार्य मैठाणी ने पुरस्कृत कर किया।

इस मौके पर विभागाध्यक्ष डॉ. रश्मि उनियाल ने कार्यक्रम के आयोजन के उद्देश्य, इसकी विषय वस्तु तथा विभागीय परिषद के चयनित सदस्यों का परिचय करवाया I चयनित सदस्यों में अध्यक्ष शिवम बीएससी तृतीय वर्ष, उपाध्यक्ष रिया भंडारी बीएससी तृतीय वर्ष, सचिव गुरप्रीत सिंह बीएससी द्वितीय वर्ष, सह सचिव सुनील चंद बीएससी द्वितीय वर्ष तथा कोषाध्यक्ष अंकिता ठाकुर बीएससी प्रथम वर्ष सम्मिलित रहे। प्रथम प्रतियोगिता हैंडस ऑन एक्सपेरीमेंट्स इन फिजिक्स की रही। इस प्रतियोगिता में बीएससी तृतीय वर्ष की रिया भंडारी ने प्रथम, बीएससी प्रथम वर्ष की नेहा जोशी ने द्वितीय तथा बीएससी तृतीय वर्ष के शिवम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया I पोस्टर प्रतियोगिता में बीएससी तृतीय वर्ष के दीपक पहले, बीएससी द्वितीय वर्ष की तनु नेगी दूसरे और बीएससी प्रथम वर्ष के अभिषेक नेगी तीसरे स्थान पर रहे I क्विज प्रतियोगिता में शिवम, रिया तथा शिवचरण ने क्रमशः प्रथम द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया I इस मौके पर छात्रों के किए गए प्रयोग कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहे I इंडिया इन स्पेस तथा इन्वेस्ट इन अवर प्लेनेट विषय पर आयोजित पोस्टर तथा क्विज प्रतियोगिता में भी छात्रों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। परिणामों की घोषणा के साथ डॉ. रश्मि उनियाल ने सभी धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम के निर्णायक मंडल में डा चंदा टी नौटियाल, डा शैलजा रावत सुधा रानी सम्मिलित रहे I डा सरचना सचदेवा, डा राजपाल सिंह रावत, मुनेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *