Sat. Nov 9th, 2024

संभागीय आयुक्त का सवाई माधोपुर दौरा:फ्लैगशिप योजनाओं व बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा कर अधिकारियों को दिए निर्देश

सवाई माधोपुर संभागीय आयुक्त भरतपुर सांवरमल वर्मा ने कलेक्ट्रेट सभागार में राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति समीक्षा की। इस दौरान कलेक्टर सुरेश कुमार ओला की उपस्थिति में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में राज्य सरकार की विकास योजनाओं की प्रगति समीक्षा की। इसी के साथ विभागवार अधिकारियों को योजनाओं से लोगों को लाभांवित करने के निर्देश दिए।

संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा ने जिले में चल रहे विभिन्न विकास कार्य, मुख्यमंत्री बजट घोषणा क्रियांविति एवं अन्य बिन्दुओं पर संबंधित अधिकारियों से विस्तृत चर्चा एवं समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने जिले से संबंधित बजट घोषणाओं की क्रियांविति, चल रहे प्रोजेक्ट एवं अन्य कार्यो की प्रगति समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं से आमजन को लाभांवित करने के निर्देश दिए।

बैठक में सम्भागीय आयुक्त ने उपस्थित अधिकारियों से राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के पंजीयन एवं भुगतान की स्थिति, मुख्यमंत्री निशुल्क दवा एवं जांच योजना, मुख्यमंत्री की घोषणाओं की क्रियान्विति की प्रगति, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, पालनहार योजना, मुख्यमंत्री लघु प्रोत्साहन योजना, काली बाई भील मेधावी स्कूटी, देवनारायण स्कूटी, किसान मित्र ऊर्जा योजना, जल जीवन मिशन, वृहद पेयजल परियोजना, इन्दिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना एवं इन्दिरा रसोई की जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

बैठक में एसपी सुनील कुमार विश्नोई, अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ. सूरज सिंह नेगी, जिला परिषद के सीईओ अभिषेक खन्ना, एसडीएम सवाई माधोपुर कपिल शर्मा, नगर परिषद आयुक्त नवीन भारद्वाज, सीएमएचओ डॉ. तेजराम मीणा, अधीक्षण अभियन्ता बिजली निगम सवाई माधोपुर रामखिलाड़ी मीना, एसईपीएचईडी सीताराम मीना, महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र सुग्रीव मीना सहित अन्य विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *