स्वास्थ्य मेले का आयोजन:बांदीकुई स्वास्थ्य शिविर में उमड़े लोग, एसडीएम ने किया शिविर का निरीक्षण
बांदीकुई राजकीय अस्पताल में शुक्रवार को आयोजित हुए स्वास्थ्य मेले में दिनभर भीड़ रही। तापमान 42 डिग्री होने के बाद भी यहां उपचार कराने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। स्वास्थ्य मेले में सुबह से ही भीड़ आना शुरु हो गई। इस दौरान मेले के एसडीएम नीरज मीणा, बीसीएमएचओ डॉ. कपिल देव मीणा ने शुभारंभ किया।
जिसके बाद स्वास्थ्य शिविर का एसडीएम ने निरीक्षण किया व डॉक्टरों को मरीजों का उचित तरीके से उपचार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के शिविरों से मरीजों को एक ही छत के नीचे सभी प्रकार की स्वास्थ्य सेवाएं मिलती हैं। शिविर को लेकर उत्साह इस कदर था कि दिनभर शिविर में लोगों की आवाजाही जारी रही।
अस्पताल में जगह की कमी होने के कारण अस्पताल प्रशासन को बाहर टेंट लगवाना पडा। जहां मरीजों का रजिस्ट्रेशन हुआ। इसके बाद अंदर डॉक्टरों ने बैठकर मरीजों का उपचार किया। इस दौरान शिविर में मरीजों की जांच हुई। इसके साथ ही कोविड जांच के लिए भी अलग से व्यवस्था की गई। ब्लॉक सीएमएचओ ने दिनभर शिविर की देखरेख की। इस दौरान कई विशेषज्ञ डॉक्टरों को बाहर से बुलाया गया। शिविर में सबसे ज्यादा मरीज बच्चों को देखा गया, वहीं मौसमी बीमारियों के मरीज भी दिखाई दिए।