Sat. Nov 16th, 2024

स्वास्थ्य मेले का 800 लोगों ने उठाया लाभ

इमलीखेड़ा अस्पताल में स्वास्थ्य मेले का उदघाट्न विधायक हाजी फुरकान अहमद ने फीता काटकर किया। इस दौरान मरीजों की नि:शुल्क उन्हें चिकित्सा सुविधा प्रदान की गई।

विधायक फुरकान ने कहा कि डॉक्टर को रोगी जीवन रक्षक के रूप में मानते हैं और डॉक्टर भी अपनी जान जोखिम में डालकर समाज की सेवा करते है। कोरोना काल में जब कोरोना के मरीज के करीब आने से लोग डर रहे थे। उस समय डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टॉफ, आशा व आंगनबाड़ी सबने काम किया। मेले में खून की जांच, दिव्यांग प्रमाण पत्र, आयुष्मान कार्ड, गर्भवती महिला, दंत रोग, नेत्र जांच, योग शिविर, हृदय रोग, न्यूरोलॉजिस्ट, न्यूरो सर्जन, अस्थि रोग, बाल रोग, कैंसर रोकथाम, होमोपैथिक, आयुर्वेद, शुगर की जांच आदि से संबंधित रोगों के संबंधित जांच की गई। एसीएमओ पंकज जैन ने बताया कि मेले में करीब 800 लोगों ने प्रतिभाग कर स्वास्थ्य लाभ उठाया। इस दौरान प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. दिली रमन, डॉ. सरफराज, ब्रिजेश कुमार, डॉ. देशपाल, कृष्ण पाल, इलमचनद, अरविंद, रविन्द्र प्रताप, मनीष कुमार, कृष्ण पाल सैनी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *