Fri. Nov 15th, 2024

स्वास्थ्य मेले में ग्रामीणों को मिला निशुल्क उपचार

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत प्राथमिक विद्यालय सेलाकुई में शुक्रवार को स्वास्थ्य मेला लगाया गया। मेले में 790 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इसके साथ ही आवश्यक परामर्श और निशुल्क दवा वितरित की गई।

मेले का उद्घाटन सहसपुर विधायक सहदेव पुंडीर ने किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार जनता को एक ही मंच पर हर सुविधा मुहैया कराने के लिए इस तरह के मेलों का आयोजन कर रही है। मेले में स्वास्थ्य के साथ ही शिक्षा, खाद्य, ब्लॉक, राजस्व समेत कई अन्य विभागों के स्टॉल से लोगों को महत्वपूर्ण जानकारी मुहैया कराई गई। सीएचसी सहसपुर के प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. प्रदीप उनियाल ने बताया कि 310 लोगों की विभिन्न जांचें की गई। इस दौरान एसडीएम विनोद कुमार, तहसीलदार सोहन सिंह रांगड़, ब्लॉक प्रमुख सीमा नेगी, विनोद शाह आदि मौजूद रहे।

दूसरी ओर, कृषि उत्पादन मंडी परिसर साहिया में लगे स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन जिला पंचायत अध्यक्ष मधु चौहान ने किया। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के लिए ब्लॉक स्तरीय मेले में एक ही जगह पर ग्रामीणों को परामर्श, जांच, उपचार और दवा की सुविधा दी जा रही है। पीएचसी कालसी की प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. गरिमा भट्ट ने बताया कि मेले में 328 लोगों को चिकित्सकीय परामर्श दी गई। 51 लोगों को कोविड वैक्सीन लगाई गई। तीस ग्रामीणों की पैथोलॉजी जांच की गई। 722 लोगों की स्वास्थ्य विभाग की ओर से डिजिटल आईडी बनाई गई। इस दौरान ब्लॉक प्रमुख मठौर सिंह, डा. नरेंद्र चौहान, डा. विक्रम सिंह, डा. महेंद्र सिंह राय, डा. मुकेश सुंद्रियाल, डा. वंदना सुंद्रियाल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *