वन पंचायतों से जंगलों को आग से बचाने की अपील
धरासू रेंज के अंतर्गत वन संरपंचों की एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में वन विभाग ने वन पंचायतों के सुदृढ़ीकरण और वनों को आग से बचाने के लिए सहयोग मांगा।
रविवार को रेंज कार्यालय में आयोजित गोष्ठी में वन पंचायत सरपंचों को संबोधित करते हुए धरासू रेंजर नागेंद्र सिंह रावत ने कहा कि वन हमारे जीवन में अहम भूमिका निभाते हैं और हम पूरी तरह वनों पर निर्भर हैं। कहा कि इन दिनों वनों में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा वनों में आग लगाई जा रही है, जो बेहद चिंताजनक है। जिससे वन संपदा के साथ ही वन्यजीवों का जीवन संकट में है। रेंज अधिकारी रावत ने वन सरपंचों से वनाग्नि में सहयोग की अपील की और सचिवों से वन पंचायत को सुदृढ़ बनाने के लिए कार्ययोजना बनाने को कहा। मौके पर वन दारोगा हुकम सिंह, बुद्धि सिंह, वनसरपंच सुलोचना देवी, प्रमिला देवी, अनिल कुमार, पार्वती, रीना, सुन्दर सिंह, शेर सिंह, रुकम सिंह आदि थे।