अस्पताल का औचक निरीक्षण:एसडीएम ने अस्पताल में देखी व्यवस्थाएं
हिन्डौन उपखंड अधिकारी अनूप सिंह ने रविवार को जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण कर कोविड- 19 की चौथी लहर की संभावना को देखते हुए निरीक्षण किया। एक दिन पूर्व भास्कर में प्रकाशित विवाह समारोह के चलते जिला अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ी शीर्षक से प्रकाशित खबर को लेकर मौसमी बीमारी व निशुल्क दवा वितरण आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
उपखंड अधिकारी निरीक्षण के दौरान पीएमओ डॉ.नमो नारायण से मौसमी बीमारियों के बारे में जानकारी ली। मुख्य सचिव की ओर से एक पूर्व बीसी के दौरान अस्पतालों की विजिट के दौरान व्यवस्थाओं का जायजा देने के लिए निर्देशित किया था। इसी क्रम में उपखंड अधिकारी ने जिला अस्पताल के पीएमओ नमो नारायण मीणा व बीसीएमओ डॉक्टर दीपक चौधरी से मुख्यमंत्री निशुल्क दवाई योजना, चिरंजीवी निशुल्क बीमा योजना, अस्पताल की सफाई व्यवस्था तथा कोविड-19 तैयारियां का जायजा लिया। पीएमओ डॉ.नमो नारायण ने बताया कि जिला अस्पताल में 199 ऑक्सीजन सिलेंडर प्रतिदिन उत्पादन के प्लांट लगे हुए हैं।