कल निशुल्क स्वास्थ्य मेले का होगा आयोजन:मरीजों को विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं का मिलेगा लाभ, लोगों को मेले में आने के लिए किया जागरूक
कोटपूतली चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के तत्त्वाधान में 25 अप्रैल को आयोजित किए जाने वाले ब्लॉक हेल्थ मेले को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है। राज्य सरकार द्वारा आवंटित राशि का चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा निर्धारित गाइडलाइन में व्यय करने की सहमति प्रदान की गई। साथ ही मेले के लिये कमेटी का गठन किया गया। वहीं ब्लॉक हेल्थ मेले में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना की स्टॉल लगाई जानी है। जिसमें चिरंजीवी योजना की जानकारी वाले फ्लेक्स प्रदर्शित किए जाएंगे, साथ ही आमजन को योजना की जानकारी के फोल्डर वितरित किए जाएंगे। प्रोग्रामर सूचना प्रौद्योगिकी व संचार विभाग पंचायत समिति को चिरंजीवी स्टॉल पर रजिस्ट्रेशन हेतु नजदीकी दो ई मित्र काउन्टर लगाए जाने हेतु निर्देशित किया गया। जो रजिस्ट्रेशन से वंचित परिवारों का रजिस्ट्रेशन करेंगे।
सीडीपीईओ कोटपूतली व पावटा को ब्लॉक हेल्थ मेले में चिरंजीवी रजिस्ट्रेशन से वंचित लोगों को अधिक से अधिक संख्या में प्रेरित कर मेले में लाने हेतु आशाओं व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को पाबंद किए जाने हेतु निर्देशित किया गया। नगरपालिका ईओ को ब्लॉक हेल्थ मेले में अस्थाई/मोबाइल शौचालय उपलब्ध करवाने हेतु निर्देशित किया गया। पीएमओ बीडीएम चिकित्सालय को ब्लॉक हेल्थ मेले हेतु विशेषज्ञ चिकित्सक, सिलिकोसिस बोर्ड, विशेष योग्य जन मेडिकल बोर्ड व ब्लड बैंक टीम भिजवाने हेतु निर्देशित किया गया है।
ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर हरिराम हुल्डा ने बताया कि शिविर सुबह 10 बजे से शुरू होगा। जिसमें सर्जिकल, मेडिकल, स्त्री रोग, नेत्र रोग, दंत रोग, हड्डी रोग, कुष्ठ रोग, मानसिक रोग के चिकित्सकों के ओर से निशुल्क जांच की जाएगी।