प्रशिक्षण कार्यक्रम:विज्ञान और प्रौद्योगिकी में वर्तमान अनुसंधान पर प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू
टोंक रसायन विज्ञान एवं फार्मेसी विभाग, वनस्थली विद्यापीठ में शोधार्थियों और शिक्षकों के लिए 28 अप्रैल तक ‘विज्ञान और प्रौद्योगिकी में वर्तमान अनुसंधान पर प्रशिक्षण कार्यक्रम’ का आयोजन किया जा रहा है। इस ट्रेनिंग प्रोग्राम मैं विज्ञान और प्रौद्योगिकी में उपयोग होने वाले विभिन्न उपकरणों पर विषय विशेषज्ञों द्वारा व्याख्यान एवं प्रयोगशाला सत्र आयोजित किए जा रहे है।
इस मौक़े पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफेसर डी. किशोर, सेक्रेटेरी, वनस्थली विद्यापीठ ने भारत के चुनिंदा विश्वविद्यालयों से आए सभी प्रतिभागियों एवं उपस्थित जनों का स्वागत किया। इस अवसर पर प्रोफेसर जया द्विवेदी, डीन फैकल्टी ऑफ लाइफ साइंसेज एवं प्रोफेसर सर्वेश पालीवाल, डीन, इंस्ट्रक्शन ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी जनों को संबोधित किया। डॉ. परवेज अहमद अल्वी विभागाध्यक्ष, फिजिकल साइंस, एवं परियोजना अन्वेषक, स्तुति ने विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार को इस कार्यक्रम को आयोजित करने मैं सहयोग देने के लिए धन्यवाद दिया। डॉ. सरल कुमार गुप्ता ने कार्यक्रम में होने वाली गतिविधियों की जानकारी दी एवं डॉ. अंशुमान शास्त्री ने धन्यवाद ज्ञापन दिया।