Sat. Nov 16th, 2024

बीटीकेआईटी के मंच पर साकार हुई विभिन्न राज्यों की लोक संस्कृति

द्वाराहाट (अल्मोड़ा)। बिपिन त्रिपाठी कुमाऊं इंजीनियरिंग कालेज (बीटीकेआईटी) का दो दिनी वार्षिकोत्सव समारोह सिंटेला का रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ शुरू हुआ। छात्र-छात्राओं ने शानदार रंगारंग कार्यक्रमों के माध्यम से समां बांध दिया। इस दौरान पंजाबी, राजस्थानी, कुमाऊंनी और गढ़वाली गीतों के माध्यम से विभिन्न राज्यों की संस्कृति को मंच पर रूबरू किया गया। टेलेंट हंट कार्यक्रम में भी गीत और नृत्यों के माध्यम से छात्र छात्राओं ने प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

वार्षिकोत्सव का शुभारंभ संस्थान के निदेशक सत्येंद्र सिंह ने दीप जलाकर किया। उन्होंने कहा कि पिछले कोरोना काल के बाद पहली बार वार्षिकोत्सव का आयोजन हो रहा है। महोत्सव तकनीकी छात्र-छात्राओं को देश की संस्कृति से रूबरू कराते हुए तकनीकी कौशल को भी आगे बढ़ाने के लिए मंच प्रदान करता है। समारोह में रविवार को एमपी हॉल में सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने धूम मची रही। पंजाबी, राजस्थानी, कुमाऊंनी, गढ़वाली गीतों में दर्शक भी थिरकते नजर आए। वहीं सेंट्रल पार्क में आयोजित टैलेंट हंट कार्यक्रम में छात्रों ने सिगिंग और डांस के माध्यम से जमकर वाहवाही लूटी। संस्थान के रजिस्ट्रार आरपी सिंह, कार्यक्रम संयोजक मंडल के ललित सिंह गढ़िया, डॉ. रवि कुमार, अंनिदता साहा सहित सभी विभागों के विभागाध्यक्ष और प्राध्यापक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *