लोहाघाट (चंपावत)। हिमालयन ग्राम विकास समिति उत्तराखंड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केंद्र देहरादून के सहयोग से खूना मानेश्वर स्थित गुरुकुलम एकेडमी में दो दिनी प्रो. केएस वल्दिया मेमोरियल साइंस आउटरीच प्रोग्राम शुरू हो गया है। इसमें विभिन्न स्थानों के वैज्ञानिकों और विषय विशेषज्ञों की ओर से विज्ञान की पहुंच छात्रों तक कैसे आसान रूप से हो, इस विषय पर विचार रखे जा रहे हैं।
सोमवार को हिमालयन ग्राम समिति की ओर से आए राजेंद्र बिष्ट की अध्यक्षता में मुख्य अतिथि सीईओ जितेंद्र सक्सेना ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विभिन्न स्थानों से आए 12 से अधिक वैज्ञानिकों और विशेष विशेषज्ञों ने छात्र-छात्राओं में विज्ञान के प्रति अभिरुचि जागरूक करने के लिए व्याख्यान दिए। कार्यक्रम संयोजक अभिनव गहतोड़ी ने बताया कि माइक्रो प्रोवेगेशन और प्लांट, केमिकल फार्मा, क्लोजिकल, नेचुरल एंड सिंथेटिक, डिफेंशियल कैलकुलेशन एंड इट्स एप्लीकेशन, ट्रिग्नोमेट्री एंड इट्स एप्लीकेशन इन आवर लाइफ, वाटर इन द स्काई एंड अंडरग्राउंड कॉर्डिनेशनेटर, एडवांस इन द स्पेस टेक्नोलॉजी स्टोरी ऑफ जीन रेगुलेशन आदि पर व्याख्यान दिए जा रहे हैं।
इस दौरान भारत रत्न प्रो. सीएन राव ने ऑनलाइन छात्र-छात्राओं को वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करने की सलाह दी। प्रो. बीडी लखचौड़ा, प्रो. उमेश बाघमरे, प्रो. शीबा वासु, प्रो. विद्याधिराज, प्रो. प्रताप विश्नोई, डॉ. एनएस सीजवाली, डॉ. जयश्री संवाल भट्ट, प्रो. पीएस महर, प्रो. बीएस कोरंगा, प्रो. एएस जीना, एसएस वल्दिया, प्रो. सतपाल सिंह आदि ने जानकारी दी। गुरुकुलम एकेडमी के प्रबंधक राजेश पांडेय, प्रधानाचार्य भाष्कर चौबे ने सभी का स्वागत किया।