Fri. Nov 15th, 2024

निरोगी राजस्थान अभियान:तंबाकू उत्पादों का सेवन न करने के लिए किया जा रहा नारा लेखन

सवाई माधोपुर राज्य सरकार की जन घोषणा एवं निरोगी राजस्थान अभियान के अंतर्गत तम्बाकू मुक्त राजस्थान के लिए निधार्रित 100 दिवसीय कार्ययोजना के अंतर्गत घर-घर सर्वे के दौरन तम्बाकू के दुष्प्रभावों से आम जन को अवगत करवाया जा रहा है। साथ ही नारा लेखन कर आमजन को जागरूक कर तंबाकू का सेवन ना करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। तम्बाकू मुक्त वातावरण के रूप में विकसित करने के लिए खण्ड के समस्त चिकित्सा संस्थानों सीएचसी/पीएचसी/उप चिकित्सालय केन्द्रों, ग्राम पंचायत, पंचायत समितियों में आवश्यक साईनेज लगाए जाएंगे व तथा कोटपा एक्ट उल्लंघन पर चालान कार्रवाई की जा रही है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. तेजराम मीना ने बताया कि 100 दिवसीय कार्य योजना के अंतर्गत पूर्व में चिकित्सा विभाग के सभी चिकित्सा संस्थान के अधिकारियों, कमर्चारियों को तंबाकू का सेवन ना करने की शपथ दिलवाई जा चुकी है। सभी को तंबाकू के सेवन से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में विस्तारपूवर्क जानकारी दी गई। स्कूली बच्चों व शिक्षकों को भी तंबाकू का सेवन ना करने की शपथ दिलवाई जा चुकी है। साथ ही बच्चों को सरल भाषा में तंबाकू से होने वाले नुकसान के बारे में बताया गया है। उन्हें समझाया गया कि किस प्रकार से कम उम्र में तंबाकू उत्पादों का सेवन करने से उनके स्वास्थ्य एवं भविष्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड सकता है। उन्हें समझाया गया कि तंबाकू को ना कह कर अपना व अपने परिवार का भविष्य संवार सकते हैं। साथ ही अपने परिवार, आस पास तंबाकू का सेवन करने वाले लोगों की समझाइश कर छोड़ने के लिए प्रेरित कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *