Mon. Nov 18th, 2024

बीसीसीआइ ने बढ़ाया सीएयू का अनुदान, उत्तराखंड को अब हर सत्र में मिलेंगे साढ़े 13 करोड़ रुपये

देहरादून : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआइ) ने क्रिकेट एसोसिएशन आफ उत्तराखंड (सीएयू) को प्रतिवर्ष दिए जाने वाले अनुदान में बढोतरी की है। अब बीसीसीआइ की ओर से सीएयू को प्रतिवर्ष क्रिकेट संचालन के लिए साढ़े 13 करोड़ रुपये का अनुदान मिलेगा। अभी तक अनुदान राशि दस करोड़ रुपये थी।

सीएयू के सचिव महिम वर्मा ने बताया कि बीसीसीआइ ने प्रदेश में क्रिकेट की ग्रोथ को देखते हुए सीएयू को मिलने वाले अनुदान में बढ़ोतरी की है। अभी तक सीएयू को दस करोड़ रुपये का अनुदान मिलता था। बीसीसीआइ ने अब इसे बढ़ाकर साढ़े 13 करोड़ कर दिया है। बताया कि हाल ही में मुंबई में आयोजित बैठक में बीसीसीआइ सचिव व सीएयू के प्रभारी जय शाह ने सीएयू के अनुदान बढ़ाने पर निर्णय लिया है।

बताया कि इस सत्र में सीएयू की महिला अंडर-19 टीम ने खिताब अपने नाम किया। जबकि सीनियर पुरुष टीम ने रणजी ट्राफी के इलीट ई ग्रुप की अंक तालिका में 12 अंकों के साथ पहले पहले पायदान पर रहते हुए सीधा क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई किया है। जबकि अन्य टीमों का प्रदर्शन भी संतोषजनक रहा है।

इसके अलावा सीएयू के खिलाडिय़ों व स्टाफ का चयन भी एनसीए कैंप के लिए हुआ है। ऐसे में उत्तराखंड जैसी नई टीम के बेहतर प्रदर्शन को देखते हुए बीसीसीआइ ने सीएयू के अनुदान में बढ़ोतरी की है। इसके अलावा बीसीसीआइ ने बिलों के भुगतान समेत अन्य वित्तीय अनुमति भी सीएयू को दी है।

अभी तक नए राज्यों के बिलों का भुगतान बीसीसीआइ खुद कर रहा था। कहा कि एसोसिएशन प्रदेश में क्रिकेट की बेहतरी के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। एसोसिएशन खिलाडिय़ों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए अंतरराष्ट्रीय सुविधाओं से लेस राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम को हायर करने के लिए प्रयासरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *