राजकीय महाविद्यालय, चौबट्टाखाल में हिंदी और गणित विभागीय परिषद की ओर से ऑनलाइन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस दौरान हुई वाद-विवाद प्रतियोगिता में प्रतिभा पांथरी और रेशमा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
प्रतियोगिताओं का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. डीएस नेगी ने किया। उन्होंने छात्र-छात्राओं को टैबलेट के माध्यम से शिक्षा में नवाचार के महत्व और उसकी उपयोगिता पर प्रकाश डाला। इस मौके पर ‘उत्तराखंड में पलायन की समस्या’ शीर्षक पर आधारित वाद-विवाद प्रतियोगिता में गणित विभाग से प्रतिभा पांथरी, गरिमा धस्माना, शीतल, हिंदी विभाग से रेशमा, नेहा, कनिका ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया।
सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में गणित विभाग से अमन गुसाईं, प्रतिभा पांथरी, मीनाक्षी, हिंदी विभाग से कनिका, रितु, साक्षी क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। समापन समारोह में प्राचार्य ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर गणित विभाग के प्रभारी डॉ. अशोक कुमार मित्तल, हिंदी विभाग के प्रभारी डॉ. श्रवण कुमार, उर्मिला, प्रीतम रावत आदि मौजूद रहे।