Fri. Nov 15th, 2024

कार्यक्रम:ब्लॉक हेल्थ मेले में मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना में नाम जुड़वाने के लिए लोगों को किया प्रेरित

सवाई माधोपुर आमजन को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से जिले सहित पूरे प्रदेश में हेल्थ मेलों का आयोजन किया जा रहा है। सोमवार को सवाई माधोपुर ब्लाॅक में हैल्थ मेले का आयोजन कुंडेरा में किया गया। मेले के अतिथि विधायक दानिश अबरार ने फीता काट कर मेले का उद्घाटन किया। इसके बाद उन्होंने मेले का निरीक्षण कर सभी स्टॉलों पर मिल रही स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी ली। इस अवसर पर जिला प्रमुख सुदामा देवी सरपंच संपत देवी, चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ. पिंकी मंगल, बीपीएम मनोज गुप्ता, चिकित्सा विभाग के अधिकारी, कमर्चारी, आंगनबाड़ी कायर्कर्ता, आशा सहयोगिनी व आमजन मौजूद रहे।

हैल्थ मेले में उपस्थित सभी चिकित्सा विभाग के अधिकारियों, कमर्चारियों, स्कूली बच्चों व आमजन को तंबाकू का सेवन ना करने की शपथ दिलवाई गई। साथ ही तंबाकू के सेवन से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। प्रचार-प्रसार सामग्री, पेम्पलेट, फोल्डर्स वितरण के माध्यम से आमजन को जागरूक किया गया। चिकित्सा विभाग की विभिन्न योजनाओं व कार्यक्रमों के बारे में सभी आमजन को जानकारी दी गई। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की जानकारी देते हुए बताया कि इसके अंतर्गत 10 लाख तक का केशलैस उपचार दिया जा रहा है। जिन नागरिकों ने अभी तक इस योजना में अपना नाम नहीं जुड़वाया है, वे अपना नाम अवश्य जुड़वाएं और योजना का लाभ उठाएं। जो परिवार नि:शुल्क श्रेणी में नहीं आते हैं वे मात्र सालाना 850 रुपए का प्रीमियम देकर बीमा करवा सकते हैं। इस योजना के तहत जिन्होंने प्रीमियम देकर पहले गत वर्ष बीमा करवा रखा है, वो 30 अप्रैल से पूर्व अपना पुनः पंजीकरण करवा लें। ताकि बीमा लगातार जारी रहे। हैल्थ मेले में लोगों को ई-संजीवनी एप के माध्यम से टेलीकंसल्टेंसी के जरिए मरीजों को विशेषज्ञ चिकित्सकों से उपचार दिलवाया गया। गैर संचारी रोगों शुगर, बीपी की स्क्रीनिंग कर सीबीएसी फॉर्म भरे गए।

डिजिटल हैल्थ आईडी, आयुष्मान भारत कार्ड बनाए गए तथा बेसिक हैल्थ केयर सुविधाएं प्रदान की गई। योग, मेडिटेशन वैलनेस एक्टिविटी आयोजित की गई। स्कूली बच्चों, विभागीय कार्मिकाें व आमजन को योग करवाया गया। हैल्थ मेले में जनरल मेडिसिन, मातृ- शिशु स्वास्थ्य, टीकाकरण, परिवार कल्याण, आंख नाक गला रोग, दंत रोग, त्वचा रोग, कुष्ठ रोग, टीबी उन्मूलन, मलेरिया, अंधता रोकथाम, तंबाकू नियंत्रण व काउंसलिंग, कैंसर, स्वच्छता, पोषण, एड्स, एसटीआई, आरटीआई काउंसलिंग, आयुवेर्दिक, यूनानी, होम्योपैथी संबंधी सभी उपचार की सुविधाएं प्रदान की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *