Mon. Nov 18th, 2024

कालूवाला में 40 हेक्टेयर भूमि को मिलेगी सिचाई की सुविधा

डोईवाला : ग्राम पंचायत कालूवाला में लगभग 40 हेक्टेयर भूमि को सिचित करने के लिए नए नलकूप के निर्माण का कार्य का आरंभ कर दिया गया है। इस नलकूप के निर्माण के बाद इस क्षेत्र के ग्रामीणों को पेयजल व सिचाई के लिए पानी के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा।

सोमवार को डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला ने एक करोड़ 14 लाख 70 हजार रुपये की लागत से बनने वाले नलकूप निर्माण का कार्य आरंभ कराया। इस अवसर पर विधायक गैरोला ने कहा इस नलकूप के निर्माण के बाद यह लगभग 40 हेक्टेयर भूमि को सिचित करेगा जो एक क्यूसेक पानी देगा। क्षेत्र में सिचाई के पानी की समस्या झेल रहे ग्रामीणों को राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि कालूवाला, नकरौंदा जाने वाले मार्ग और सौंग नदी पर बनने वाले पुल को बनवाया जाएगा। इसके लिए केंद्र से मदद मांगी जाएगी। ग्राम प्रधान पंकज रावत ने विधायक को कालूवाला से धन्याडी व सेंन चौकी से कालूवाला पक्का मार्ग निर्माण की मांग की जिसमें विधायक ने जल्दी कार्रवाई का भरोसा दिलाया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट के लाभार्थियों को भी किट वितरित की गई। कार्यक्रम में नलकूप निर्माण के लिए अपनी निजी भूमि देने वाले रमेश कृषाली को भी सम्मानित किया। मंडल अध्यक्ष राजकुमार की अध्यक्षता व ग्राम प्रधान पंकज रावत के संचालन में चले कार्यक्रम में भाजपा महिला मोर्चा की जिला मंत्री पूनम चौधरी, संपूर्ण सिंह रावत, प्रदीप नेगी, अशोक राज पंवार, अधिशासी अभियंता जबर सिंह नेगी, सहायक अभियंता संजय बहुगुणा, विजय पुंडीर, विक्रम सिंह नेगी, राजेंद्र सिंह कृषाली, बबलू भंडारी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *