Fri. Nov 15th, 2024

कोरोना की चौथी लहर को लेकर तैयारियां पूरी:गंगापुर सिटी अस्पताल में बनाया कोविड वार्ड, ऑक्सीजन प्लांट भी शुरू

गंगापुर सिटी देश में कोरोना संक्रमण की चौथी लहर ने दस्तक दे दी है। दिल्ली के बाद प्रदेश में भी कोरोना संक्रमित केस सामने आने लगे है। कोरोना की चौथी लहर को देखते हुए गंगापुर सिटी में चिकित्सा विभाग और उपखंड प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद हो चुका है। चिकित्सा महकमे ने कोरोना महामारी से निपटने के लिए तैयारियां पूरी कर ली है।

गंगापुर सिटी के सामान्य अस्पताल में ऑक्सीजन के दो अलग-अलग प्लांट स्थापित हो चुके हैं। इनमें एक प्लांट की क्षमता 24 सिलेंडर प्रतिदिन जबकि दूसरे की क्षमता 100 सिलेंडर प्रतिदिन की है। ऐसे में इस बार यहां ऑक्सीजन की कमी नहीं होगी।

गंगापुर सिटी अस्पताल में ऑक्सीजन के दोनों प्लांट शुरू हो चुके हैं। इसके अलावा अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेंडर भी पर्याप्त हैं। इसके अलावा प्रशासन के द्वारा अलग से कोविड वार्ड स्थापित किया गया है, साथ ही एक जनरल वार्ड बनाया है। अस्पताल में एक साथ करीब 200 मरीजों का इलाज किया जा सकता है।

पीएमओ डॉ. दिनेश गुप्ता ने बताया कि अस्पताल में महामारी से निपटने के लिए व्यवस्थाएं पूरी तरह से चाक चौबंद है। अस्पताल में अलग से कोविड वार्ड भी स्थापित कर दिया गया है। इस बार मरीजों को ऑक्सीजन के कारण परेशान नहीं होना पड़ेगा और न ही उन्हें इलाज के लिए रेफर करना पड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *