जन स्वास्थ्य निदेशक झुंझुनूं दौरा:BDK अस्पताल का किया निरीक्षण; बोले- चिकित्साकर्मियों के लंबित प्रकरणों का निस्तारण होगा
झुंझुनूं चिकित्सा कर्मियों के सेवा संबंधित समस्याओं व बकाया प्रकरणों के निस्तारण के लिए निदेशक जन स्वास्थ्य डॉ वीके माथुर सोमवार को झुंझुनूं दौरे पर रहे। डॉ माथुर ने बताया कि बहुत से ऐसे अधिकारी कर्मचारी हैं जिनके सेवा संबंधित प्रकरणों के बकाया होने के चलते उन्हें निदेशालय में बार-बार जाना पड़ता हैं। उनकी समस्याओं के निस्तारण के लिए वो झुंझुनूं आये हैं। डॉ माथुर ने सीएमएचओ ऑफिस में कर्मचारियों की समस्याएं सुनीं और निस्तारण किया। मंगलवार को भी समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा।
चिकित्सा कर्मियों की इन समस्याओं का किया निस्तारण
सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि जिन प्रकरणों का निस्तारण किया जा रहा है उनमें प्रोबेशन काल में लिया गया अवकाश के आदेश जारी करना, असाधारण अवकाश के आदेश जारी करना, प्रोबेशन सन्तोष जनक पूरा करने पर नियमित वेतनमान के आदेश, 120 दिन से अधिक के उपार्जित अवकाश, लम्बे समय से अनुपस्थित रहने वाले कर्मियों के सम्बद्ध में आदेश, अध्ययन अवकाश के आदेश, 9,18,27 सेवा पूर्ण करने पर एसीपी आदेश, सेवा निवृत्त होने के आदेश, मृत कर्मियों के सेवा से नाम विलोपित करने के आदेश, मृतक आश्रित की नियुक्ति के प्रस्ताव, लम्बित वेतनमान के आदेश, कर्मियों के एसीआर के आदेश, बकाया यात्रा व चिकित्सा बिलो के भुगतान के आदेश सहित अन्य तमाम समस्याओं के निस्तारण का कार्य शामिल हैं। निस्तारण शिविर मंगलवार को भी जारी रहेगा।
बीडीके अस्पताल का किया निरीक्षण
निदेशक जन स्वास्थ्य डॉ माथुर ने बीडीके जिला अस्पताल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने वार्डों में जाकर मरीजों से बातचीत कर सेवाओं की संतुष्टि के बारे मे पूछा। एमसीएच विंग में जाकर प्रसूताओं से बातचीत की। इस अवसर पर पीएमओ डॉ वीडी बाजिया, सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर, आरएमओ डॉ जितेन्द्र भामू, डॉ एस जब्बार सहित अनेक अधिकारी और स्टाफ मौजूद रहे।