Fri. Nov 15th, 2024

बार्सिलोना घरेलू मैदान पर फिर हारा, ला लीगा मुकाबले में रायो वालेकानो से मिली हार

मैड्रिड, बार्सिलोना की घरेलू मैदान पर तीसरी हार के कारण रीयल मैड्रिड का स्पेनिश लीग ला लीगा का खिताब जीतने का रास्ता भी साफ हो गया।

बार्सिलोना को रायो वालेकानो ने 1-0 से हराया। यह पहला अवसर है जब बार्सिलोना ने किसी एक सत्र में सभी प्रतियोगिताओं में अपने घरेलू मैदान पर लगातार तीन मैच गंवाए हैं। बार्सिलोना की हार से रीयल मैड्रिड अब पिछले तीन सत्र में अपने दूसरे खिताब से केवल एक अंक दूर रह गया है। रीयल मैड्रिड के पास शनिवार को खिताब जीतने का मौका रहेगा जब वह एस्पेनयोल की मेजबानी करेगा। वह अभी दूसरे नंबर पर काबिज बार्सिलोना से 15 अंक आगे है। लीग में अभी पांच दौर के मैच खेले जाने बाकी हैं।

बार्सिलोना ने इससे पहले रायो वालेकानो के खिलाफ अपने घरेलू मैदान पर लगातार सात मैच जीते थे लेकिन वालेकानो के अलवारो गर्सिया के सातवें मिनट में किए गोल से उसका यह विजय अभियान थम गया। इस हार के बाद बार्सिलोना के तीसरे नंबर पर काबिज सेविया के बराबर अंक रह गए हैं। वह चौथे स्थान की टीम एटलेटिको मैड्रिड से केवल दो अंक आगे है। लीग में चोटी पर रहने वाली चार टीम चैंपियंस लीग में जगह बनाएगी। ला लीगा में दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम स्पेनिश सुपर कप में भी जगह बनाएगी जो सऊदी अरब में खेला जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *