विधायक ने मार्ग निर्माण किया शुभारंभ
विधायक सहसपुर सहदेव सिंह पुंडीर ने ग्राम पंचायत शेरपुर में पंचायत भवन से जंगल की ओर जाने वाले मार्ग के डामरीकरण कार्य का शुभारंभ किया। इस मौके पर विधायक पुंडीर ने कहा कि मार्ग का डामरीकरण किये जाने से गांव के लोगों को आवागमन की सुविधा मिलेगी।
ग्राम पंचायत शेरपुर में पंचायत भवन से जंगल की ओर जाने वाला करीब आठ सौ मीटर मार्ग अब तक कच्चा और जर्जर हाल था। विधायक पुंडीर ने नारियल तोड़कर मार्ग का शुभारंभ किया। मार्ग की लागत करीब 30.22 लाख रुपये है। विधायक ने इस मौके पर निर्माण एजेंसी के अधिकारियों को निर्माण कार्य समय पर पूरा करने और गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। कहा कि निर्माण कार्यों में गुणवता में किसी भी प्रकार की कमी और लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। विधायक ने कहा कि वे क्षेत्र के विकास के लिए निरंतर प्रयासरत है। विधायक ने कहा कि आने वाले दिनों में वे इसे अनेकों मार्ग निर्माण कार्यों का शुभारंभ करेंगे, जो उन्होंने एमडीडीए के अंतर्गत स्वीकृत कराए हैं। इस मौके पर एमडीडीए के संजय भट्ट, अम्बा भट्ट, शुभम कंडवाल, देवेंद्र कश्यप, जगदीश, राज कक्क्ड़, कैलाश पुजारा, अमरनाथ, विजेंद्र यादव आदि लोग मौजूद रहे।