स्मार्ट विलेज, रेन वाटर हार्वेस्टिंग मॉडल रहे अव्वल
नगर क्षेत्र के ईड़ाबधाणी में संचालित द इंडियन एकेडमी पब्लिक स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं के द्वारा तैयार स्मार्ट विलेज, रेन वाटर हार्वेस्टिंग मॉडल अव्वल रहे।
स्कूल परिसर में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ कर्णप्रयाग के विधायक अनिल नौटियाल ने किया। इस अवसर पर नौटियाल ने बेहतर शिक्षा के लिए स्कूल प्रबंधन के प्रयासों की सराहना की। साथ ही राज्य सरकार की आने वाली योजना पहाड़ में निजी स्कूलों के लिए भूमि उपलब्ध कराने की जानकारी दी। कार्यकम में यूसेक की वैज्ञानिक डा. सुषमा गैरोला ने तैयार वैज्ञानिक मॉडल पर बच्चों का उत्साह बढ़ाया और विभिन्न जानकारियां दी। प्रदर्शनी में बेस्ट मॉडल सीनियर की ट्रॉफी स्मार्ट विलेज मॉडल को मिली जो कि अक्षिता थपलियाल, सौम्या चौहान, हितेश पंवार, कार्तिक सती, नंदिनी जोशी एवं सृष्टि नौटियाल द्वारा अध्यापक दीपक कांडपाल के मार्गदर्शन में बनाया गया था। वहीं बेस्ट मॉडल जूनियर की ट्रॉफी रेन वाटर हार्वेस्टिंग मॉडल को मिली जो कि अदव्य नेगी एवं निखिल थपलियाल द्वारा अध्यापक राकेश थपलियाल एवं अध्यापिका दीपिका चौहान के मार्गदर्शन में बनाया गया था। बेस्ट एक्टिविटी का अवार्ड पीएच स्केल मॉडल के लिए गार्गी नौटियाल को मिला। साथ ही टीचर ऑफ दी ईयर का अवार्ड अध्यापिका सरिता बडोनी को मिला। इस अवसर विद्यालय के निदेशक मुनेंद्र नेगी ने विधायक से कर्णप्रयाग-नौटी मार्ग के सुधारीकरण और चौड़ीकरण करने की मांग उठाई। कार्यक्रम में स्कूल के अभिभावक, शिक्षक तथा शिक्षिकाएं मौजूद थे।