Fri. Nov 15th, 2024

पिछली तीन पारियों में दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाए हैं विराट, राजस्थान के खिलाफ आउट होने पर दी यह प्रतिक्रिया

आईपीएल 2022 में विराट कोहली का खराब फॉर्म जारी है। लगातार दो पारियों में शून्य के स्कोर पर आउट होने वाले कोहली अगले मैच में भी दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाए। विराट नवंबर 2019 के बाद से किसी भी फॉर्मेट में तिहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाए हैं और अब उनके लिए दहाई का आंकड़ा छूना भी मुश्किल हो रहा है। क्रिकेट पंडितों का मानना है कि वो अपने करियर के सबसे खराब दौर से गुजर रहे हैं और इससे जरूर वापसी करेंगे। विराट भी यह बात बखूबी समझ रहे हैं, क्योंकि हर बार उनके आउट होने का तरीका अलग होता है। इस सीजन वो दो बार रन आउट हो चुके हैं।

राजस्थान के खिलाफ जब प्रसिद्ध कृष्णा की छोटी गेंद पर कोहली पुल शॉट खेलने के प्रयास में आउट हुए तो पवेलियन लौटते समय उनके चेहरे पर एक मुस्कुराहट थी। इस मुस्कुराहट में रन न बना पाने का दर्द साफ झलक रहा था और एक समझ भी थी कि कभी न कभी तो यह दौर खत्म होगा और उनके बल्ले से बड़ी पारी निकलेगी।

ओपनिंग में भी फ्लॉप हुए विराट
विराट कोहली इस मैच में बैंगलोर के लिए सलामी बल्लेबाज के तौर पर मैदान में उतरे थे, लेकिन कुछ खास नहीं कर पाए। उन्होंने 10 गेंद में नौ रन बनाए, इसमें दो चौके भी शामिल थे। इस मैच में प्रसिद्ध कृष्णा ने ठीक उसी अंदाज में विराट को फंसाया, जैसा मिशेल जॉनसन ने 2015 विश्वकप में किया था। कृष्णा ने पहली तीन गेंदों में कोई रन नहीं दिया और विराट बड़ा शॉट खेलने के लिए छटपटाने लगे। अगली गेंद कृष्णा ने वाइड की और बैंगलोर को रन जरूर मिला पर विराट के बल्ले से नहीं। अगली गेंद तेज बाउंसर थी और पुल शॉट खेलने के चक्कर में कोहली कैच आउट हो गए। ठीक ऐसा ही 2015 विश्वकप में हुआ था, जब जॉनसन ने विराट को लगातार डॉट गेंद करके बाउंसर पर आउट किया था।

इस सीजन 16 के औसत से रन बना रहे हैं विराट
विराट कोहली इस सीजन बेहद खराब दौर से गुजर रहे हैं। नौ मैचों में उन्होंने 128 रन बनाए हैं और उनका औसत 16 का है। राजस्थान के खिलाफ विराट ने पारी की शुरुआत की थी और पहले ओवर में आक्रामक अंदाज में रन बनाए थे, लेकिन दूसरे ही ओवर में वो आउट हो गए। इस सीजन बैंगलोर की टीम ने शानदार शुरुआत की थी, लेकिन अब बेपटरी होती दिख रही है। लगातार दो मैच में इस टीम को हार का सामना करना पड़ा है। अंक तालिका में आरसीबी पांचवें नंबर पर आई गई है और प्लेऑफ की रेस में पिछड़ रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *