विधायक ने की हैंडपंप लगवाने की घोषणा:जनसुनवाई में पानी की समस्या का करवाया समाधान, बोरिंग लगाने का काम शुरू
सवाईमाधोपुर विधायक दानिश अबरार ने मंगलवार को जनसुनवाई कार्यक्रम में नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न वार्डों का दौरा किया। इस दौरान विधायक ने लोगों की समस्याओं को जाना और तुरंत समाधान भी किया। विधायक के साथ नगर परिषद सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे।
विधायक ने वार्ड नम्बर 59 की खड्डा कॉलोनी, वार्ड नम्बर 19 के आदिनाथ नगर व वार्ड नम्बर 30 के गीता भवन ,वार्ड नम्बर 31 के तेलन पंसेरी बालाजी राजबाग, वार्ड नम्बर 32 के पुरानी तहसील क्षेत्र, वार्ड नम्बर 34 की बैरवा बस्ती ,वार्ड नम्बर 40 के गुरुद्वारा क्षेत्र व वार्ड 44 के पटवा मोहल्ले में जनसुनवाई कर लोगों की समस्याएं जानी।
जनसुनवाई के दौरान पानी की समस्या को लेकर लोगों की मांग पर विधायक ने तुरंत बोरिंग मशीन मंगाकर सिनेमा गली चौराहे पर बोरिंग लगाने का काम शुरू करवाया। विधायक ने तेलन पंसेरी बालाजी मंदिर में एक हैंडपंप लगवाने की भी घोषणा की। जिससे यहां पानी की समस्या का समाधान हो सकेगा।
विधायक ने जनसुनवाई के दौरान लोगों की शिकायतों पर मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए। गली- मोहल्लों की जनसुनवाई के दौरान बिजली, पानी, सीवरेज, सफाई व्यवस्था, सहित मुलभूत सुविधाओं से जुड़ी समस्या अधिक सामने आई। विधायक ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को जल्द से जल्द समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए।