Sun. May 18th, 2025

आज कैसी होगी गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन, किन खिलाड़ियों को मिलेगी जगह

इंडियन प्रीमियर लीग में पहली बार खेलने उतरी गुजरात टाइटंस ने दमदार खेल दिखाया है। एक के बाद एक शानदार जीत हासिल करते हुए टीम ने लगातार टाप तीन टीमों में जगह बना रखी है। कप्तान हार्दिक पांड्या और मेंटोर आशीष नेहरा ने टीम से बेहतरीन खेल निकलवाया है। टीम का अगला मुकाबला आज शाम टाप फार्म में लौटी सनराइजर्स हैदराबाद से है।

इस मैच में टक्कर दो जोरदार टीम के बीच है तो इसलिए प्लेइंग इलेवन भी वैसी ही दमदार होने वाली है। अब जबकि टीम को लगातार जीत मिल रही है तो बदलाव की उम्मीद है। गुजरात ने पिछले तीन लगातार मैच में जीत दर्ज की है वहीं हैदराबाद ने पांच मैचों में विरोधी टीम को धूल चटाया है।

ओपनिंग और मिडिल आर्डर दमदार

 

ओपनिंग में शुभमन गिल के साथ अब रिद्धिमान साहा को मौका दिया जा रहा है। गिल पिछले कुछ मुकाबलों में रन बनाने में नाकाम रहे हैं। साहा ने रन बनाया है और इस मैच में भी वह अच्छा करना चाहेंगे। हार्दिक पांड्या ने धमाकेदार बल्लेबाजी की है और मिडिल आर्डर को संभाला है। डेविड मिलर इस सीजन पहले से कहीं ज्यादा जिम्मेदारी के साथ खेल रहे है।

गेंदबाजी भी शानदार

 

टीम के पास राशिद खान जैसा धाकड़ स्पिनर है इसके अलावा अनुभवी मोहम्मद शमी और तेज रफ्तार लोकी फुर्ग्युसन हैं। अल्जारी जोसेफ के साथ टीम के कप्तान हार्दिक भी गेंदबाजी में अच्छा कर रहे हैं।

गुजरात टाइटंस संभावित प्लेइंग इलेवन

शुभमान गिल, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), बी साई सुदर्शन, हार्दिक पंड्या (कप्तान), अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, लॉकी फर्ग्युसन, मोहम्मद शमी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *