जीत का ‘छक्का’ लगाना चाहेगी हैदराबाद, कैसी होगी प्लेइंग इलेवन
इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन के 40वें मुकाबले में धाकेदार फार्म में वापसी करने वाली सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का सामना टाप फार्म टीम गुजरात टाइटंस से होना है। इन दोनों ही टीमों खिताब जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। हैदरबाद की टीम ने शुरुआत में मिली दो लगातार हार के बाद से पीछे मुड़कर नहीं देखा और लगातार पांच जीत हासिल की है।
यह इस सीजन में गुजरात और हैदराबाद के बीच दूसरी टक्कर होने जा रही है। पिछली बार जब दोनों टीमों आपस में खेली थी तब गुजरात को 8 विकेट की करारी हार मिली थी। यह इस सीजन में इस टीम की अब तक एक मात्र हार है। हैदराबाद के अलावा किसी भी टीम ने उन्हें नहीं हराया। जीत का पंच लगा चुकी केन विलियमसन की टीम के प्लेइंग इलेवन में बदलाव की गुंजाइश कम है।
ओपनिंग और मिडिल आर्डर दमदार
टाप आर्डर में दो हार के बाद से लगातार जीत में अभिषेक शर्मा की शानदार बल्लेबाजी अहम रही है। कप्तान केन ने भी दूसरे छोर पर अपने अनुभव का फायदा उठाते हुए टीम को शानदार शुरुआत दी है। राहुल त्रिपाठी तो गजब फार्म में हैं और पहली गेंद से ही बड़े शाट लगाते दिखे हैं। एडन मारक्रम और निकोलस पूरन से सजी इस टीम की बल्लेबाजी दमदार है।
गेंदबाजी में भी धार
अनुभवी भुवनेश्वर कुमार के साथ युवा जोश उमरान मलिक ने धारदार गेंदबाजी के अब तक विरोधियों को परेशान किया है। तेज रफ्तार गेंदबाजी से उमरान ने खासा प्रभावित किया है। जगदीश सुचित और मार्को यानसेन ने पिछले मैच में जबरदस्त गेंदबाजी के बैंगलोर को पस्त किया था। टी नटराजन की वापसी भी अब तक जोरदार रही है और अपनी यार्कर से बल्लेबाजों की मुश्किलें बढ़ा रहे हैं।
हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन:
अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, एडन मार्करम, निकोलस पूरन, शशांक सिंह, जगदीश सुचित, भुवनेश्वर कुमार, मार्क यानसेन, टी नटराजन और उमरान मलिक