Fri. Nov 15th, 2024

प्रशासन गांवों के संग शिविर:गोड़ला गांव में हुआ आयोजन, 125 आवासीय पट्टे वह 73 जॉब कार्ड किए जारी

टोडाभीम उपखंड मुख्यालय के समीपवर्ती गोड़ला में प्रशासन गांवों के संग अभियान की शुरुआत हुई। शिविर में उपखंड अधिकारी दुर्गा प्रसाद मीणा तहसीलदार पृथ्वीराज मीणा पंचायत समिति वीडियो अनीता मीणा मौजूद रही। वहीं प्रशासन गांवों के संग अभियान में एक ही छत के नीचे सभी विभागों की सुविधाएं प्रदान की गई है। ग्राम पंचायत गोड़ला मे प्रशासन गांव के संग अभियान आयोजित हुआ।

सभी विभागों के कार्मिक व अधिकारी भी रहे मौजूद

वही शिविर में विभागों के द्वारा ग्रामीणों की समस्याओं को मौके पर ही निस्तारण किया गया। शिविर में चिकित्सा ,शिक्षा ,पशुपालन, कृषि ,आयुर्वेद, पंचायती राज ,राजस्व ,जलदाय, सहकारिता महिला एवं बाल विकास, सैनिक कल्याण सहित अन्य सभी विभागों के अधिकारियों ने संबोधित विभागों की जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को जानकारी दी ।तथा मौके पर ही समस्याओं का निस्तारण किया गया ।इससे पूर्व अधिकारियों दुआरा जानकारी दी गई।शिविर के दौरान जमीनी विवादों का निस्तारण करना। वही पात्र व्यक्तियों को पट्टे भी शिविर में बाटे गये।वही 30 जॉब कार्ड भी जारी किये गये।

उपखंड अधिकारी ने दी शिविर में सरकारी योजनाओं की जानकारी

गोड़ला में आयोजित शिविर में दुर्गा प्रसाद मीणा भी शिविर के दौरान सरकारी योजनाओं के बारे में शिविर में जानकारी दी । वहीं पंचायत समिति वीडियो अनीता मीणा ने बताया कि शिविर में पात्र 125 आवासीय पट्टे वितरित किए गए हैं ।वहीं 73 जॉब कार्ड भी जारी किए गए हैं

शिविर में एक ही छत के नीचे होते हैं सारे काम

प्रशासन गांव के संग अभियान के दौरान एसडीओ दुर्गा प्रसाद मीणा ने कहा कि प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर में ग्रामीणों को अपने कार्यों को कराने में सुविधा मिलती है। सभी विभागों के कार्मिक शिविर में मौजूद रहते हैं। जिससे इधर-उधर भटकना नहीं पड़ता है ।और कार्य तुरंत ही मौके पर हो जाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *