विशाल, उदय का वाटर हार्वेस्टिंग मॉडल रहा अव्वल
श्री गुलाब सिंह राजकीय महाविद्यालय चकराता के विज्ञान संकाय में पीसीएम ग्रुप की ओर से मंगलवार को मॉडल प्रतियोगिता आयोजित की गई। विज्ञान एवं तकनीकी विषय पर आधारित मॉडल प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया। छात्रों द्वारा प्रकाश संश्लेषण, जल संरक्षण, ज्वालामुखी तथा भूकंप से बचने के लिए तकनीकी का उपयोग विषयों पर मॉडल प्रस्तुत किया गये।
निर्णायक मंडल द्वारा प्रथम पुरस्कार वाटर हार्वेस्टिंग मॉडल उदय वर्मा, विशाल वर्मा को दिया गया। द्वितीय पुरस्कार गौरव राठौर, राज वर्मा को भूकंप से बचाव के लिए बनाए गए मॉडल के लिए दिया गया। जबकि तृतीय पुरस्कार अभिषेक चौहान, अंकित डोगरा के प्रकाश संश्लेषण क्रिया मॉडल को दिया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. केलए तलवाड़ ने सभी प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को अपने प्रदर्शन में निरंतरता बनाए रखने की सलाह दी। प्रतियोगिता का मार्गदर्शन डा. जितेंद्र दिवाकर ने किया, जबकि निर्णायक मंडल में डा. अरविंद वर्मा, डा. नरेश सिंह चौहान शामिल रहे। इस दौरान डा.सुनील कुमार, डा. कुलदीप चौधरी, डा.संजीव शर्मा, डा.सीमा पुंडीर, रोशन लाल, अंकुर, अंजलि आदि मौजूद रहे।