अमृत महोत्सव:आयकर विभाग के अधिकारियों ने विद्यार्थियों को दी जानकारी
करौली आयकर विभाग के अधिकारी ने आजादी के अमृत महोत्सव के तहत गत दिवस कृष्णा उमावि में आयोजित गोष्ठी कार्यक्रम में विद्यार्थियों को आयकर के योगदान एवं उससे जुड़ी हुई बातों की जानकारी दी। आयकर अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद मीना ने विद्यार्थियों को आयकर के संकलन के बारे में बताते हुए इससे राष्ट के होने वाले विकास के योगदान को समझाया। राष्ट्र की विभिन्न परियोजनाओं और विकास कामों के लिए आवश्यक फंड के प्रबंध करने में आयकर से अर्जित धनराशि की प्रमुख भूमिका होने की बात भी बताई।
उन्होंने बताया कि कोविड जैसी आपदा के समय में भी आयकर के जरिए संकलित कोष से सरकार आपदा का मुकाबला करती है और राष्ट्र निर्माण में योगदान दिया जाता है। अर्जित की गई आय के आधार पर आयकर के निर्धारण आयकर से प्रदत्त छूट आदि के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बच्चों से अपील की कि वे अपने परिजनों, रिश्तेदारों को भी आयकर के महत्व की जानकारी देकर आयकर भरने के लिए प्रेरित करे। इस दौरान आयक निरीक्षक धनराज मीना, वरिष्ठ कर सलाहकार प्रवीण गर्ग, कर सहायक गौरव घुनावत, प्रधानाचार्य फुलसिंह सैनी आदि उपस्थित रहे।