निर्देश:सीएमएचओ ने रोगियों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने के दिए निर्देश
दौसा उपखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक अस्पताल का बुधवार को सीएमएचओ सुभाषचंद बिलोनिया ने आकस्मिक निरीक्षण किया। जानकारी के अनुसार सीएमएचओ सुभाष गिलोनिया सहित डॉ. शिवचरण गुर्जर अस्पताल पहुंचे। जहां उन्होंने अस्पताल में सभी चिकित्सक और चिकित्साकर्मियों की उपस्थिति जांची। वहीं अस्पताल के वार्डों के जाकर मरीजों से अस्पताल में मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने मरीजों से उनको मिलने वाली निशुल्क दवाओं और निशुल्क जांच के बारे में भी जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने अस्पताल प्रभारी डॉ. नरसीराम मीना से अस्पताल में दवाओं की उपलब्धता की जानकारी लेकर उन्हें मरीजों को अस्पताल से ही निःशुल्क दवाएं देने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री निःशुल्क जांच संबंधी रिकॉर्ड भी जांच की। वहीं सामान्य वार्ड, महिला वार्ड, लेबर रूम का भी निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इसके बाद सीएमएचओ ने सभी चिकित्सकों की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने कहा कि अस्पताल में मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराए। जिससे मरीजों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। इस दौरान चिकित्सा प्रभारी से अस्पताल में नर्सिंग कर्मियों की कमी होने की बात कही। उन्होंने कहा कि अस्पताल में नर्सिंगकर्मियों का अभाव होने से मरीजों को असुविधा हो रही है। इसे लेकर सीएमएचओ ने जल्द स्टॉफ बढ़ाए जाने का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर डॉ. पीसी मीना, डॉ. अशोक मीना सहित अन्य चिकित्साकर्मी मौजूद रहे।