कोलकाता के खिलाफ जीत मुश्किल मुकाबला, कैसी होगी दिल्ली की प्लेइंग इलेवन
इंडियन प्रीमियर लीग के 41वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की टीम के सामने आज शाम कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम होगी। दोनों टीमों की टक्कर का इंतजार हर किसी को है क्योंकि रिषभ पंत और श्रेयस अय्यर कभी दोनों एक ही टीम का हिस्सा थे। पहले मैच में दिल्ली ने कोलकाता को मात दी थी और सीजन में स्कोर 2-0 करने के इरादे से टीम उतरेगी।
ओपनिंग जोड़ी धमाकेदार
दिल्ली की टीम के लिए अब तक डेविड वार्नर और पृथ्वी शा की जोड़ी ने धमाकेदार ओपनिंग की है। दोनों ही बल्लेबाज ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे हैं और लगातार टीम को अच्छी शुरुआत दिला रहे हैं। वार्नर अब तक तीन लगातार फिफ्टी जड़ चुके हैं जबकि पृथ्वी ने दो अर्धशतक जमाया है। इस सीजन में इन्हीं दो बल्लेबाजों ने टीम की तरफ से हाफ सेंचुरी लगाई है।
मिडिल आर्डर को बेहतर करना होगा
दमदार शुरुआत के बाद भी दिल्ली की टीम को हार मिलने की वजह है उसके मिडिल आर्डर का ना चलना। कप्तान रिषभ पंत को इस मैच में बड़ी पारी खेलनी होगी वहीं रोवमेन पावेल और ललित यादव से टीम मैच फिनिश करना होगा। पिछले मैच में पावेल ने मैच को दिल्ली की तरफ मोड़ दिया था लेकिन नो बाल विवाद की वजह से मैच टीम के हाथ के निकल गया। मिचेल मार्श की वापसी टीम के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है।
गेंदबाजी करनी होगी असरदार
इस सीजन में स्पिनर कुलदीप यादव ने कमाल की गेंदबाजी की है। दिल्ली की टीम को अनुभवी मुस्ताफिजुर रहमान और खलील अहमद से बेहतर गेंदबाजी की उम्मीद रहेगी। शार्दुल ठाकुर भी टीम के लिए तेज गेंदबाजी में मौजूद हैं।
दिल्ली की संभावित प्लेइंग इलेवन
पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, रिषभ पंत (कप्तान), रोवमैन पॉवेल, ललित यादव, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मुस्तफिजुर रहमान/एनरिक नॉर्टजे, खलील अहमद।