सरकारी स्कूल का निरीक्षण:मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने किया पोल्याडा स्कूल का निरीक्षण, बच्चों को पढ़ाई के लिए किया मोटिवेट

देवली के मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मोतीलाल ठागरिया शनिवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पोल्याड़ा पहुंचे। यहां उन्होंने बच्चों का शैक्षणिक स्तर परखा। साथ ही स्कूल की व्यवस्थाएं भी देखी।
टोंक जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार आवंटित की गई ग्राम पंचायतों की रिपोर्ट तैयार करने के लिए मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी पोल्याडा गए हुए थे। इस बीच उन्होंने स्कूल का निरीक्षण भी कर लिया। इस दौरान सीबीईओ ने चौथी कक्षा के विद्यार्थियों को कार्यालय में बुलाकर उनसे पहाड़े (मल्टीप्लाई टेबल) पूछे।
बच्चों से उन्होंने पुस्तक की रीडिंग भी कराई। साथ ही उन्हें पढ़ाई के लिए मोटिवेट किया। इस दौरान सीबीईओ ने बच्चों को यूनिफॉर्म खरीदने के लिए आर्थिक मदद भी की। इसी तरह सीबीईओ ने संचालित स्कूल का भी निरीक्षण किया।