मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत की लय कायम रखने उतरेगी राजस्थान की टीम

लगातार तीन मैच जीत चुकी राजस्थान रायल्स प्लेआफ की दौड़ से बाहर हो चुकी मुंबई इंडियंस के खिलाफ आइपीएल के मैच में शनिवार को जीत की लय कायम रखने के इरादे से उतरेगी। इस मैच के दौरान रायल्स की टीम अपने आइपीएल विजेता कप्तान रहे शेन वार्न को श्रद्धांजलि भी देगी।
वार्न का पिछले महीने थाइलैंड में निधन हो गया था। उनकी कप्तानी में रायल्स ने 2008 में आइपीएल का पहला सत्र जीता था और टीम एक जीत के साथ उन्हें याद करना चाहेगी। रायल्स ने अब तक छह मैच जीते हैं। मुंबई आठों मैच हारकर प्लेआफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है। आरसीबी के खिलाफ पिछले मैच में 144 रन ही बना सके रायल्स को अपने बल्लेबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी। उसके सलामी बल्लेबाज जोस बटलर और देवदत्त पडीक्कल अच्छी फार्म में हैं।
बटलर अब तक तीन शतक बना चुके हैं और उनके बल्ले पर अंकुश लगाना मुंबई के गेंदबाजों के लिए चुनौतीपूर्ण होगा। वह और पडीक्कल एक बार फिर टीम को अच्छी शुरुआत देना चाहेंगे। कप्तान संजू सैमसन और शिमरोन हेटमायर भी अपने दम पर मैच जिता सकते हैं। पिछले मैच में नाबाद 56 रन बनाने वाले रियान पराग और डेरिल मिशेल के रहते रायल्स का मध्यक्रम भी मजबूत है। रायल्स के तेज गेंदबाज और स्पिनर जबरदस्त फार्म में हैं। रविचंद्रन अश्विन और युजवेंद्रा सिंह चहल अच्छा खेल रहे हैं और चहल सर्वाधिक 18 विकेट ले चुके हैं। तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट को प्रसिद्ध कृष्णा के रूप में अच्छा सहयोगी मिला है।
दूसरी ओर मुंबई को सामूहिक प्रयास करने होंगे। खराब दौर से गुजर रहे रोहित शर्मा और इशान किशन को रन बनाने होंगे। 15.25 करोड़ रुपये में खरीदे गए इशान आठ मैचों में 199 रन ही बना सके हैं। सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा और डेवाल्ड ब्रेविस ने कभी-कभी अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन उन्हें एक इकाई के रूप में खेलना होगा। आलराउंडर कीरोन पोलार्ड की खराब फार्म का खामियाजा भी मुंबई को भुगतना पड़ा है। गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह को छोड़कर कोई नहीं चल सका है। जयदेव उनादकट, डेनियल सैम्स और रिले मेरेडिथ नाकाम रहे हैं।
टीमें :
मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (कप्तान), अनमोलप्रीत सिंह, राहुल बुद्धि, रमनदीप सिंह, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, टिम डेविड, अर्जुन तेंदुलकर, बासिल थंपी, ऋतिक शौकीन, जसप्रीत बुमराह, जयदेव उनादकट, मयंक मार्कंडे, मुरुगन अश्विन, रिले मेरेडिथ, टाइमल मिल्स, कुमार कार्तिकेय सिंह, डेनियल सैम्स, डेवाल्ड ब्रेविस, फैबियन एलेन, कीरोन पोलार्ड, संजय यादव, आर्यन जुयाल और इशान किशन।