जरूरतमंदों के साथ मनाई मीठी ईद – सौहार्द और भाईचारे का दिया संदेश!
गुरुग्राम, चाहे वो दिवाली हो या ईद, मेरा मानना है कि हमें त्यौहारों को एक तरह के चश्मे से देखना बंद करना चाहिए और अधिक से अधिक लोगों को इसमें शामिल करना चाहिए, यह देश और मानवता दोनों के हित में है। वंचितों के साथ खुशी बांटने में ही त्यौहार की सार्थकता है, ये बात मुकेश सिंह, सीईओ, रिम्स बिजसर्व ने ईद-उल-फितर के मौके पर कही। संस्था रिम्स द्वारा सोमवार को मीठी ईद मनाई गई। इस अवसर पर संस्था द्वारा जरूरतमंदों को बिरयानी, मीठी सेवई एवं अन्य खाद्य सामग्री वितरित की गयी। दर्शन सिंह, डायरेक्टर, रिम्स बिजसर्व, ने अवसर पर कहा कि भारतीय संस्कृति और सभ्यता हमेशा से सभी को साथ लेकर त्यौहार बनाने की प्रेरणा देती आई है एवं त्यौहार तभी सार्थक हो सकते हैं जब सम्पूर्ण समाज खुशहाल रहे। हमें जरूरतमंदों एवं कमजोर वर्गों के प्रति संवेदनशील और उनके आर्थिक और शैक्षणिक उत्थान के लिए निरंतर प्रयासरत होना चाहिए तथा उनके विकास के लिए कार्य करना चाहिए ताकि उन्हें भी मुख्यधारा से जोड़ा जा सके। कार्यक्रम में अंजु कँवर, डायरेक्टर, शुमायला सिद्दीकी, नवीन कुमार, कृष्ण श्योराण, मीनू सिंह एवं अन्य उपस्थित थे।