परिवहन मंत्री का कोटपूतली दौरा:मंत्री बृजेंद्र ओला बोले-रोडवेज के आधुनिकीकरण का प्रयास जारी, त्वरित व्यवस्थाओं पर जोर
कोटपूतली क्षेत्र में आज परिवहन मंत्री और झुंझुनू विधायक बृजेंद्र ओला दौरे पर रहे। आरटीएम होटल में परिवहन मंत्री का स्वागत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कोटपूतली के पूर्व विधायक रामचंद्र रावत ने परिवहन मंत्री का माला और साफा पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में जाट हॉस्टल के अध्यक्ष रोहतास कपूरिया,मालीराम कसाना, बाबूलाल कसाना, छीतर रावत, प्रदीप कसाना राज्य सचिव आई वाई सी, पूर्व सरपंच मनोज पायला, राजेद मुखर्जी, राम सिंह सहित अनेक जनप्रतिनिधियों कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
माला पहनाकर किया स्वागत
बावड़ी सामाजिक कार्यकर्ता मनोज अग्रवाल की अध्यक्षता में होलीडे फन रिसोर्ट में परिवहन मंत्री का स्वागत किया गया। स्वागत कार्यक्रम में परिवहन मंत्री हो गोपाल अग्रवाल ने माला और साफा पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर परिवहन मंत्री ने बताया कि कार्यभार संभालने के बाद जब घोषणा पत्र के अनुरूप कार्यों की क्रियान्वित की जा रही है। मुख्य रूप से रोडवेज की व्यवस्थाओं में सुधार, कर्मचारियों को दिए जा रहे परीलाभ,रिटायरमेंट के पश्चात पर मिलने वाली सुविधाएं, कर्मचारियों की बकाया का भुगतान, जन घोषणा पत्र के अनुसार सातवें वेतनमान का लाभ, ढांचागत सुधारों की कोशिश की जा रही है। परिवहन विभाग के आधुनिकरण के लिए प्रयास जारी है। लाइसेंस परमिट सहित विभिन्न सेवाओं के परिदृश्य आधुनिकीकरण कर ऑनलाइन किया जा रहा है। इस दौरान रोशन धनकड़, पूर्व कृषि मंडी चेयरमैन, मनोज अग्रवाल, रिजवान कुरैशी,अजय सैनी, एडवोकेट सुनील अग्रवाल आदि उपस्थित रहे आदि उपस्थित रहे।