Thu. Dec 5th, 2024

शिविर में जांचा मरीजों का स्वास्थ्य

रेड क्रॉस सोसायटी द्वारा डीएवी इंटर कॉलेज में निशुल्क परामर्श चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान चिकित्सकों द्वारा मरीजों के कान, नाक, गले की जांच की गई। सोसायटी द्वारा जरूरतमंदों को निशुल्क कंबल, मास्क व हाइजीन किट भी वितरित की गई।

रविवार को डीएवी में आयोजित शिविर में ईएनटी विशेषज्ञ डा.विवेक नेगी ने मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की। शिविर का शुभारंभ पौड़ी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक विनोद गुसांई ने रिबन काटकर किया। वहीं इस दौरान कई जरूरतमंद लोगों को सोसायटी की ओर से निशुल्क कंबल, मास्क तथा हाइजीन किट आदि वितरित किए गए। इस मौके पर समिति के सचिव केशर सिंह असवाल, रक्तदान प्रभारी मदनमोहन नौटियाल, सुप्रसिद्ध रंगकर्मी गौरीशंकर थपलियाल, रघुराज चौहान, वीरेंद्र जदली, सौरभ पटवाल, फार्मेसिस्ट धीरेंद्र सिंह, अनूप सकलानी, सुबोध नेगी, भवान सिंह नेगी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *