गुमानीवाला स्थित अमितमग्राम में एक दिवसीय आयुर्वेदिक हेल्थ केयर शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में करीब 65 मरीजों ने स्वास्थ्य जांच की। शिविर में डॉ. अर्जुन सिंह असवाल, उनके सहयोगी राकेश पटवाल, अनूप उनियाल, जितेंद्र बहुगुणा, संगीता बहुगुणा ने मरीजों का स्वास्थ्य जांच किया। इस मौके पर मनोज गुसाईं, पीडी शर्मा, शैलेन्द्र पोखरियाल, बलदेव नेगी, प्रीतम शर्मा, मनोज पठानिया, नवीन देशवाल, शुकन्तला देवी, पूनम उनियाल, सुषमा उनियाल, सत्यप्रसाद, श्याम सिंह, मोहम्मद याकूब, शरण सिंह असवाल, गुड्डी देवी, सरस्वती गुसाईं, योगराज नौटियाल आदि थे।