इंडस्ट्रियल टी-20 का खिताब विप्रो ने जीता
सिडकुल इंडस्ट्रियल एसोसिएशन, एसआईए के तत्वाधान में आयोजित इंडस्ट्रियल टी-20 क्रिकेट लीग सीजन 2 का फाइनल मैच विप्रो एवं सायनोकेम के मध्य खेला गया। जिसमें विप्रो की टीम ने 2 रन से शानदार जीत दर्ज कर खिताब पर कब्जा जमाया। विजेता टीम की ओर से रोहित ने 52 रनों की धमाकेदार पारी खेली। टूर्नामेंट का आयोजन करने में अरुण सारस्वत अध्यक्ष एसआईए और सुरेंद्र पाल सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। दोनों की ओर से सभी टीमों के प्लांट हेड और एचआर हेड को प्रतिभाग कर प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया।