Wed. Dec 4th, 2024

काबिल लोग को मिलेगी पीसीसी में जगह: माहरा

ऋषिकेश: उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि विधानसभा चुनाव में प्रदेश के जिन नेताओं के बूथों पर पार्टी प्रत्याशी तीसरे नंबर पर रहे, उन नेताओं को प्रदेश कार्यकारिणी में जगह नहीं मिलेगी। 450 लोग की जंबो कार्यकारिणी के बजाय 50-55 काबिल लोग प्रदेश कांग्रेस कमेटी में शामिल किए जाएंगे।

गढ़वाल मंडल में विरासत यात्रा पर निकले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा रविवार को ऋषिकेश पहुंचे। इंद्रमणि बडोनी चौक के समीप स्थित एक वेडिग प्वाइंट में उन्होंने कार्यकत्र्ताओं के साथ संवाद किया। इस दौरान बातचीत में प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कई नेता ऐसे हैं जो गांव और मोहल्ले में लोग से हाथ तक नहीं जोड़ते हैं। इनकी पार्टी को जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि काबिल लोग की प्रदेश कार्यकारिणी बनाई जाएगी। जिसमें पात्रता को लेकर जवानी या बुढ़ापे का कोई संबंध नहीं होगा। योग्यता और समर्पण को प्राथमिकता मिलेगी।

पीसीसी अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि धरातल पर काम करने वाले सदस्यों को संगठन में सम्मान मिलेगा। कोई व्यक्ति नेता का चमचा ना बने, पार्टी का सिपाही बने इसी सोच को लेकर हम काम कर रहे हैं। यही कारण है कि हार के कारण हताश कार्यकत्र्ता अब बाहर निकलने लगा है। उन्होंने कहा कि चंपावत में होने वाले उपचुनाव में भाजपा ने कैलाश शर्मा को भेजा तो हमने विधायक मनोज तिवारी को भेजा है। दावा किया हम हर दृष्टि से भाजपा पर भारी साबित हो रहे हैं। पंचायत और निकाय चुनाव भी हम जीतेंगे और उत्तराखंड से केंद्रीय नेतृत्व को जीत का संदेश देंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *