Wed. Dec 4th, 2024

जेपी डांगे पहुंचे श्रीनगर मेडिकल कालेज

श्रीनगर गढ़वाल: एडमिशन रेगुलेटिग अथारिटी के चेयरमैन जेपी डांगे ने रविवार को अचानक श्रीनगर मेडिकल कालेज पहुंचकर कालेज की प्रवेश प्रक्रिया और फैकल्टी मैन पावर के साथ ही बेस अस्पताल श्रीकोट का भी व्यापक निरीक्षण किया। महाराष्ट्र सरकार के मुख्य सचिव रह चुके जेपी डांगे के साथ इस निरीक्षण में संयुक्त सचिव एसके महाजन भी साथ थे।

रविवार होने के कारण सूचना पाते ही मेडिकल कालेज के प्राचार्य प्रोफेसर डा. चंद्रमोहन सिंह रावत मेडिकल कालेज पहुंचे। प्रो. रावत ने चेयरमैन डांगे को मेडिकल कालेज की प्रवेश प्रक्रिया के साथ ही फैकल्टियों की स्थिति के बारे में भी विस्तार से जानकारियां दीं। इन्फ्रास्ट्रक्चर को लेकर विस्तृत जानकारी देने के साथ ही मेडिकल कालेज परिसर का भ्रमण कराने के साथ ही प्रोफेसर डा. चंद्रमोहन सिंह रावत ने मेडिकल कालेज के हास्टलों, आवासीय कालोनियों के साथ ही मेडिकल कालेज से लगी पहाड़ी और वहां से जब तब कालेज परिसर में आ जाने वाले गुलदार और अन्य जंगली जानवरों की समस्या के बारे में भी विस्तार से बताया। चेयरमैन जेपी डांगे और संयुक्त सचिव एसके महाजन ने मेडिकल कालेज के संचालन में आ रही दिक्कतों और उनके समाधान के बारे में भी प्राचार्य प्रोफेसर डा. रावत के साथ विस्तार से चर्चा की।

बेस के चिकित्सा अधीक्षक डा. केपी सिंह ने अस्पताल की व्यवस्थाओं और वार्डों की स्थिति तथा रोगियों के उपचार से सम्बन्धित अन्य बातों के बारे में चेयरमैन डांगे को विस्तार से बताया। चेयरमैन डांगे और संयुक्त सचिव महाजन ने अस्पताल के विभिन्न के वार्डों और कक्षों का भी निरीक्षण किया।

विवि अधिकारियों के साथ बैठक

एडमिशन रेगुलेटिग अथारिटी के चेयरमैन जेपी डांगे ने गढ़वाल केंद्रीय विवि पहुंचकर विश्वविद्यालय की प्रवेश प्रक्रिया और एनटीए से ली जा रही कामन यूनिवर्सिटी इंट्रेंस टेस्ट को लेकर विश्वविद्यालय की व्यवस्थाओं के बारे में गढ़वाल केंद्रीय विवि के डीएसडब्ल्यू प्रो. महावीर सिंह नेगी और कॉमन इंट्रेंस टेस्ट के नोडल अधिकारी प्रो. अनिल नौटियाल से जानकारियां प्राप्त कीं। विवि अधिकारियों के साथ बैठक में विवि में प्रवेश सम्बन्धित कार्यों को लेकर आने वाली कठिनाइयों के बारे में भी उन्होंने जाना। डीएसडब्ल्यू प्रो. महावीर नेगी, प्रो. अनिल नौटियाल, डा. महेंद्र बाबू, डा. डीके राणा और सहायक कुलसचिव परीक्षा अरविद कुमार भी इस बैठक में उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *