पंचायत घर में लगा रक्तदान शिविर
रामनगर। नव प्रभात सोसायटी द्वारा काशी चैरिटेबल ब्लड ट्रस्ट के तत्वावधान में ग्राम कानियां के पंचायत घर में रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसका शुभारम्भ स्थानीय विधायक दीवान सिंह बिष्ट, सांसद प्रतिनिधि इंदर रावत, ग्राम प्रधान कानियां सुनीता घुघत्याल, सुरेश घुघत्याल आदि ने किया। विधायक ने कहा कि युवाओं को रक्तदान के लिए आगे आना चाहिए। स्थानीय युवाओं के सहयोग से 35 यूनिट रक्त एकत्रित्र किया गया। इस दौरान वीर सिंह, किशोरी लाल, मनमोहन सिंह बिष्ट, तेजेश्वर घुगतियाल, यतिन रौतेला आदि मौजूद रहे।