पुरुष सीनियर वर्ग क्रिकेट के लिए ट्रायल के आधार पर चयन
रुद्रप्रयाग क्रिकेट एसोसियेशन ऑफ उत्तराखण्ड (सीएयू) के निर्देशों पर रुद्रप्रयाग जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सहयोग से पुरुष सीनियर वर्ग के लिए ट्रायल स्पोर्ट्स स्टेडियम अगस्त्यमुनि में आयोजित हुआ। ट्रायल में 36 खिलाड़ियों को चुना गया जबकि तीन टीम बनाई गई। जिनके बीच लीग मैच कराए जाएंगे। लीग मैच सोमवार 2 मई से प्रारम्भ होंगे।
लीग मैचों में प्रदर्शन के आधार पर जनपद की टीम चुनी जाएगी जो प्रदेश स्तर पर अन्तर्जनपदीय लीग में प्रतिभाग करेगी। शनिवार को स्पोर्ट्स स्टेडियम अगस्त्यमुनि में ट्रायल कम लीग प्रतियोगिता का शुभारम्भ करते हुए क्रिकेट एसोसियेशन के पूर्व अध्यक्ष योगेन्द्र बाजपेई ने सभी प्रतिभागियों को अनुशासित रहकर खेल भावना से खेलने का आह्वान किया। कहा कि सीएयू ग्रामीण क्षेत्रों में क्रिकेट के समुचित विकास पर ध्यान केन्द्रित कर रहा है। जिससे ग्रामीण क्षेत्रों के युवा अपनी प्रतिभा को प्रदेश, देश एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शित कर सकें।