Thu. Dec 5th, 2024

प्रशिक्षण:केंद्रीय आवासीय खेलकूद प्रशिक्षण शिविर के लिए आवेदन 5 तक होंगे

जैसलमेर राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद जयपुर द्वारा 62वां केंद्रीय आवासीय खेलकूद प्रशिक्षण शिविर माउंट आबू (सिरोही) एवं जयपुर में आयोजित किए जाएंगे। खेल अधिकारी राकेश विश्नोई ने बताया कि माउंट आबू में 19 मई से 8 जून तक आवासीय प्रशिक्षण शिविर हैंडबॉल, कबड्डी, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, क्रिकेट, एथलेटिक्स, बॉक्सिंग एवं तीरंदाजी में बालक बालिका दोनों वर्गों में आयोजित किया जाएगा।

वहीं जयपुर में आयोजित होने वाले केंद्रीय आवासीय खेलकूद प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 21 मई से 10 जून तक किया जाएगा। जिसमें खो खो, जिमनास्टिक, जूडो, कुश्ती, टेबल टेनिस, बैडमिंटन, तैराकी, भारोत्तोलन, बास्केटबॉल, साइकिलिंग एवं फुटबॉल खेल के बालक बालिका खिलाड़ी भाग ले सकते हैं।

उन्होंने बताया कि केंद्रीय आवासीय प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने के इच्छुक बालक बालिका खिलाड़ी जिला खेलकूद प्रशिक्षण केंद्र इंदिरा इंडोर स्टेडियम से आवेदन प्राप्त कर सकते हैं एवं राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद की वेबसाइट www.rssc.in से आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

खेल अधिकारी विश्नोई ने बताया कि खिलाड़ियों को 5 मई से पूर्व आवेदन पत्र भरकर जिला खेलकूद प्रशिक्षण केंद्र इंदिरा इंडोर स्टेडियम में जमा करवाना होगा एवं खिलाड़ी की आयु 30 जून 2022 तक 14 साल से कम व 17 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए।

इसके लिए सक्षम अधिकारी द्वारा जारी जन्म प्रमाण पत्र, स्कूल का प्रमाण पत्र या सरपंच द्वारा जारी प्रमाण पत्र आवेदन के साथ आवश्यक रुप से संलग्न करना होगा। उन्होंने बताया कि खिलाड़ी जिस खेल में आवेदन कर रहा है उस खेल की राज्य, राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लिए हुए या पदक विजेता का प्रमाण पत्र आवश्यक रुप से संलग्न करना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *